केंद्रीय मंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में जेल भेजे गए प्रोफ़ेसर
By भाषा | Updated: July 20, 2021 21:30 IST2021-07-20T21:30:34+5:302021-07-20T21:30:34+5:30

केंद्रीय मंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में जेल भेजे गए प्रोफ़ेसर
फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश), 20 जुलाई उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद नगर के एक प्रतिष्ठित स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की तस्वीर पर कथित अभद्र टिप्पणी करने के मामले में मंगलवार को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया और अंतरिम जमानत की याचिका खारिज होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
शासकीय अधिवक्ता राजीव प्रियदर्शी ने बताया कि पिछली सात मार्च को एस. आर. के. महाविद्यालय के इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर शहरयार अली ने हुमा नकवी नामक महिला द्वारा फेसबुक पर डाली गई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की फोटो पर कथित रूप से अभद्र टिप्पणी की थी।
उन्होंने बताया कि इसे लेकर कुछ हिंदूवादी संगठनों ने विरोध दर्ज कराया था। इस मामले में पार्षद एवं भाजपा नेता उदय प्रताप सिंह की तहरीर पर रामगढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया था।
प्रियदर्शी ने बताया कि इस मामले में प्रोफेसर शहरयार अली ने आज अपर सत्र न्यायाधीश (प्रथम) अनुराग कुमार की अदालत में आत्मसमर्पण किया और अंतरिम जमानत की अर्जी दी, जिसे न्यायाधीश ने खारिज कर दिया। उसके बाद अदालत के आदेश पर शहरयार अली को जेल भेज दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।