उन्नत निगरानी प्रणाली की खरीदना भारतीय सशस्त्र बलों की सर्वोच्च प्राथमिकता : सीडीएस

By भाषा | Updated: October 22, 2021 00:26 IST2021-10-22T00:26:58+5:302021-10-22T00:26:58+5:30

Procurement of advanced surveillance systems top priority of Indian Armed Forces: CDS | उन्नत निगरानी प्रणाली की खरीदना भारतीय सशस्त्र बलों की सर्वोच्च प्राथमिकता : सीडीएस

उन्नत निगरानी प्रणाली की खरीदना भारतीय सशस्त्र बलों की सर्वोच्च प्राथमिकता : सीडीएस

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) बिपिन रावत ने बृहस्पतिवार को कहा कि भूमि सीमाओं और महासागरों पर नजर रखने में भारत की मदद करने वाली उन्नत निगरानी प्रणालियां खरीदना ही इस समय सशस्त्र बलों की सर्वोच्च प्राथमिकता है ।

उन्होंने यह भी कहा कि निगरानी क्षमताओं के बाद भारत को अपनी साइबर क्षमताओं को बढ़ाने पर ध्यान देने की जरूरत है।

यहां एक रक्षा सम्मेलन में उनसे पूछा गया कि भारतीय सशस्त्र बलों की वे कौन सी जरूरतें हैं जिन पर निजी उद्योग को ध्यान करना चाहिये तो उन्होंने कहा, ''हमारी पहली और सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता निगरानी है। हमें ऐसी किसी भी चीज की जरूरत है जो हमारी भूमि सीमाओं और हमारे महासागरों पर निगरानी बनाए रखने में मदद कर सके। यह हमारी पहली प्राथमिकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Procurement of advanced surveillance systems top priority of Indian Armed Forces: CDS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे