दिल्ली खाद्य सुरक्षा विभाग के लिए खरीद समिति का पुनर्गठन किया गया

By भाषा | Updated: September 10, 2021 15:35 IST2021-09-10T15:35:03+5:302021-09-10T15:35:03+5:30

Procurement Committee for Delhi Food Safety Department reconstituted | दिल्ली खाद्य सुरक्षा विभाग के लिए खरीद समिति का पुनर्गठन किया गया

दिल्ली खाद्य सुरक्षा विभाग के लिए खरीद समिति का पुनर्गठन किया गया

नयी दिल्ली, 10 सितंबर दिल्ली सरकार ने खाद्य सुरक्षा विभाग के लिए तीन सदस्यीय एक खरीद समिति का पुनर्गठन किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह समिति राशन की खरीद करेगी और क्रय के लिए निविदा जारी करने का काम भी करेगी।

अधिकारियों ने बताया कि समिति में दो ‘रिजर्व’ सदस्यों को भी नियुक्त किया गया है। जब स्थायी सदस्य अवकाश पर होंगे, तब रिजर्व सदस्य उनके स्थान पर काम करेंगे। अधिकारियों ने कहा कि यह समिति गुणवत्तापूर्ण अनाज की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी।

खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से जारी एक परिपत्र के अनुसार एक वरिष्ठ अकॉउंट अधिकारी इस समिति का अध्यक्ष होगा तथा कार्यवाहक प्रभारी और सांख्यिकी अधिकारी (योजना) इस समिति के अन्य सदस्य होंगे। खाद्य विश्लेषक और ‘सिस्टम एनालिस्ट’ (विश्लेषक) समिति के रिजर्व सदस्य होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Procurement Committee for Delhi Food Safety Department reconstituted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे