दिल्ली मेट्रो की ‘ब्लू लाइन’ पर फिर आई समस्या, सेवाओं में कुछ देर का विलंब
By भाषा | Updated: July 1, 2021 11:46 IST2021-07-01T11:46:42+5:302021-07-01T11:46:42+5:30

दिल्ली मेट्रो की ‘ब्लू लाइन’ पर फिर आई समस्या, सेवाओं में कुछ देर का विलंब
नयी दिल्ली, एक जुलाई दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) की ‘ब्लू लाइन’ पर बृहस्पतिवार को ट्रेनों की आवाजाही धीमी रही।
डीएमआरसी ने ट्वीट किया, ‘‘ द्वारका सेक्टर-नौ से द्वारका सेक्टर-21 के बीच ट्रेनों की आवाजाही धीमी है। अन्य ‘लाइन’ पर सेवाएं सामान्य है।’’
डीएमआरसी की ‘ब्लू लाइन’ पर ‘सिग्नल’ की समस्या के कारण बुधवार को भी मेट्रो सेवाओं में कुछ देर का विलंब हुआ था। ‘ब्लू लाइन’ दिल्ली के द्वारका को नोएडा के ‘इलेक्ट्रॉनिक सिटी’ स्टेशन से जोड़ती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।