मुठभेड़ में इनामी नक्सली ढेर

By भाषा | Updated: November 26, 2020 11:25 IST2020-11-26T11:25:17+5:302020-11-26T11:25:17+5:30

Prize Naxalites killed in encounter | मुठभेड़ में इनामी नक्सली ढेर

मुठभेड़ में इनामी नक्सली ढेर

रायपुर, 26 नवंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया।

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरभा गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने नक्सली जन मिलिशिया कमांडर संतोष पोडियम को ढेर कर दिया। संतोष पर एक लाख रुपए का इनाम था।

सुंदरराज ने बताया कि कुटरू थाना क्षेत्र में डीआरजी और जिला बल के संयुक्त दल को गश्त पर रवाना किया गया था और दल जब तड़के दरभा गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि नक्सलियों के हमले के बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से नक्सली संतोष का शव, रायफल, पिट्ठू, नक्सल सामग्री तथा दैनिक उपयोग का समान मिला।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए नक्सली के खिलाफ अगस्त माह में सहायक पुलिस निरीक्षक नगैया कोरसा तथा सितंबर महीने में वन विभाग के रेंजर रथराम पटेल की हत्या समेत कुटरू और जांगला थाना क्षेत्र में कई नक्सली वारदातों में शामिल होने का आरोप है।

सुंदरराज ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prize Naxalites killed in encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे