प्रियंका शर्मा बनीं यूपी की पहली महिला सरकारी बस ड्राइवर, नौकरी मिलने पर पीएम मोदी और सीएम योगी का किया धन्यवाद
By आजाद खान | Updated: December 23, 2022 13:41 IST2022-12-23T13:30:03+5:302022-12-23T13:41:25+5:30
आपको बता दें कि ड्राइविंग की कोर्स की हुई प्रियंका को जब साल 2022 में पता चला कि यूपी रोडवेज में महिला बस ड्राइवर की नौकरी निकली है तो वह जरा भी देरी नहीं की और इसका फॉर्म भर दिया था। ऐसे में उसे यह नौकरी मिल गई है और अब वह बस चला अपने परिवार को चला रही है।

फोटो सोर्स: ANI
लखनऊ: दो बच्चों की मां प्रियंका शर्मा को यूपी में महिला बस ड्राइवर की सरकारी नौकरी मिली है। वे पहली महिला है जो उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम में बतौर ड्राइवर तैनात की गई है। प्रियंका शर्मा की माने तो वह बहुत संघर्ष के बाद इस मुकाम तक पहुंची है और ऐसे में वह एक सरकारी नौकरी पाने के काफी खुश भी है।
प्रियंका शर्मा ने पीएम मोदी समेत यूपी के सीएम योगी का भी शुक्रिया अदा किया और कहा कि उन लोगों ने देश की महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने का मौका दिया है। प्रियंका बिहार की रहने वाली है और परिवार को चलाने का जिन्मा उनके ही सिर पर है।
क्या है पूरा मामला
प्रियंका शर्मा बिहार के बांका जिले के हरदौड़ी गांव की रहने वाली है। उसके दो बच्चे है जिसका पालन-पोषण वही करती है। प्रियंका की माने तो उसका पति एक शराबी था और शराब के कारण उसकी मृत्यु हो गई थी। इसके बाद बच्चों को संभालने का जिम्मा उसके सिर आ गया और वह नौकरी की तलाश करने लगी थी।
Meet Priyanka Sharma, UP's first govt bus driver
— ANI Digital (@ani_digital) December 23, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/Ih6hDPJZOt#UttarPradesh#WomanBusDriver#PriyankaSharmapic.twitter.com/KjAeWEZ725
ऐसे में प्रियंका दिल्ली चली गई थी और वहां एक कारखाने में सहायक के रूप काम करने लगी थी। प्रियंका के मुताबिक, काम के दौरान ही उसने ड्राइविंग के बारे में सोचा और वह अपने परिवार के साथ मुंबई चली गई। वहां वह ड्राइविंग कोर्स करने के बाद ट्रक चलाने लगी थी और काम के सिलसिले में वह बंगाल आई थी तो उसे पता चला कि यूपी सरकार में ड्राइवर की नौकरी निकली है।
महिला बस ड्राइवर का फार्म भरा और मिल गई नौकरी
प्रियंका ने आगे बताया कि साल 2022 में जब उसे पता चला कि उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम में महिला बस ड्राइवर की नौकरी निकली है तो उसने वह फॉर्म भर दिया था। इसके बाद उसे नौकरी मिल गई और फिर उसने इसकी ट्रेनिंग ली थी। इसी साल सितंबर में जब उसकी ट्रेनिंग खत्म हो गई तो उसकी पोस्टिंग हो गई और अब वह उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम में बतौर ड्राइवर बस चला रही है।