प्रियंका गांधी ट्विटर की रानी हैं : सिद्धार्थ नाथ

By भाषा | Updated: March 19, 2021 17:41 IST2021-03-19T17:41:03+5:302021-03-19T17:41:03+5:30

Priyanka Gandhi is the queen of Twitter: Siddharth Nath | प्रियंका गांधी ट्विटर की रानी हैं : सिद्धार्थ नाथ

प्रियंका गांधी ट्विटर की रानी हैं : सिद्धार्थ नाथ

प्रयागराज, 19 मार्च उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ नीत सरकार की चार साल की उपलब्धियों पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा ट्विटर पर तंज कसे जाने पर प्रदेश के मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शुक्रवार को यहां कहा कि प्रियंका गांधी ट्विटर की रानी हैं। कांग्रेस नेता पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ट्विटर की रानी जब जमीन पर उतरेंगी तो वास्तविकता दिखेगी।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार की चार साल की उपलब्धियों पर ट्वीट किया है कि प्रदेश सरकार को अपने प्रचार में यह डिसक्लेमर डलवाना चाहिए। “इस प्रचार के सभी पात्र एवं घटनाएं काल्पनिक हैं। इनका वास्तविक जीवन से कोई संबंध नहीं है।” इससे ट्विटर पर बनाए लेखपाल को नहीं भागना पड़ेगा नेपाल।

यहां सर्किट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत में सिंह ने कहा, "आजकल उनको (प्रियंका) नाव पर बैठकर यात्रा करने का शौक है। इससे उनको घाट का नजारा जरूर अच्छा दिखता होगा।"

इस बीच, योगी आदित्यनाथ सरकार की चार साल की उपलब्धियां गिनाते हुए मंत्री ने कहा कि ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में उत्तर प्रदेश पिछले चार साल में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। 2017 में प्रदेश की एसजीडीपी 10.71 लाख करोड़ थी जो चार साल में 21.50 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई।

मंत्री ने कहा कि विश्व में मोबाइल फोन का डिसप्ले तीन देशों- अमेरिका, वियतनाम और चीन में बनाया जाता है। कोरोना काल में सैमसंग का मोबाइल डिसप्ले यूनिट चीन से नोएडा आया और अगले महीने इसका विनिर्माण शुरू हो जाएगा। इस यूनिट पर 5,000 करोड़ रुपये का निवेश आया है।

उन्होंने बताया कि एमएसएमई विभाग ने छोटी इकाइयों को 2.5 लाख करोड़ रुपये धन दिया है, एक करोड़ 80 लाख नौकरियां पैदा की हैं और 50 लाख नई इकाइयां स्थापित हुई हैं। वर्ष 2017 में प्रदेश में बेरोजगारी की दर 17.4 प्रतिशत थी जो आज की तारीख में घटकर 4.1 प्रतिशत रह गई है।

सिंह ने बताया कि पिछले चार साल में 89 लाख 17 हजार अवैध राशन कार्ड काटे गए, जबकि 1 करोड़ 17 लाख नए कार्ड बनाए गए हैं। इससे 2,738 करोड़ रुपये की बचत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Priyanka Gandhi is the queen of Twitter: Siddharth Nath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे