बरेली जिला जेल में बंदी ने लगाई फांसी
By भाषा | Updated: June 19, 2021 20:20 IST2021-06-19T20:20:57+5:302021-06-19T20:20:57+5:30

बरेली जिला जेल में बंदी ने लगाई फांसी
बरेली (उप्र) 19 जून बरेली जिला जेल में 32 वर्षीय एक बंदी ने शुक्रवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जेल के वरिष्ठ अधिकारियों और स्थानीय पुलिस ने बंदी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जेल प्रशासन के अनुसार यह बंदी मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में जेल में बंद था।
जिला जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने शनिवार को बताया कि जिले के सरोली थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर के भूरा (32) को पुलिस ने चार फरवरी को गिरफ्तार किया और उसे जेल भेजा गया था। सिंह के अनुसार जिला जेल में उसे पृथक-वास बैरक में रखा गया था।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात एक अन्य बंदी बेरिक शौचालय में गया तो उसने देखा कि भूरा ने शौचालय के दरवाजे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने तत्काल इस घटना की जानकारी ड्यूटी पर तैनात बंदी रक्षक को दी। जेल अधीक्षक सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है और जांच में दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।