मुजफ्फरनगर, 21 जून उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला कारा में बंद एक विचाराधीन कैदी अपने बैरक में फांसी के फंदे से लटकता मिला । पुलिस ने यह जानकारी दी ।
जेलर कमलेश सिंह ने बताया कि कैदी की पहचान शाहिद के रूप में की गयी है और उसे पिछले साल एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि इस बात की आशंका है कि आज सुबह उसने आत्महत्या की है।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।