प्रधानमंत्री लोगों के कल्याण के लिए काम कर रहे, दीदी झूठे श्रेय लेने में व्यस्त: स्मृति ईरानी

By भाषा | Updated: March 12, 2021 15:21 IST2021-03-12T15:21:33+5:302021-03-12T15:21:33+5:30

Prime Minister working for welfare of people, Didi busy taking false credit: Smriti Irani | प्रधानमंत्री लोगों के कल्याण के लिए काम कर रहे, दीदी झूठे श्रेय लेने में व्यस्त: स्मृति ईरानी

प्रधानमंत्री लोगों के कल्याण के लिए काम कर रहे, दीदी झूठे श्रेय लेने में व्यस्त: स्मृति ईरानी

हल्दिया, 12 मार्च केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई केंद्रीय योजनाओं का झूठा श्रेय लेते हुए तस्वीरें खिंचवाती हैं और उन्हें पोस्टरों पर लगवाती हैं, साथ ही कहा कि क्या राज्य की जनता ‘‘ऐसी बेटी’’ को वोट देगी जिसने माताओं और आमजन के खिलाफ हिंसा करवाई।

तृणमूल कांग्रेस के चुनावी नारे ‘बंगाल को चाहिए अपनी बेटी’ पर निशाना साधते हुए ईरानी ने हैरानी जताई कि क्या लोग ऐसा शासन फिर से चाहेंगे जो राज्य के लोगों के खिलाफ राजनीतिक हिंसा को अंजाम देता हो।

उन्होंने कहा, ‘‘क्या लोग ऐसी बेटी को वोट देंगे जिन्होंने 80 वर्षीय मां पर क्रूरता की? क्या आप ऐसी बेटी के लिए वोट करेंगे जो (जिसकी पार्टी ने) भाजपा कार्यकर्ताओं को फांसी पर लटकाती हो?’’

ईरानी ने लिखा, ‘‘राज्य के लोग ‘असल परिवर्तन’ का इंतजार कर रहे हैं।’’

भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को नंदीग्राम विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। अधिकारी के नामांकन दाखिल करने से पहले हुई रैली में केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और स्मृति ईरानी ने भी शिरकत की।

तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर हमला बोलते हुए ईरानी ने कहा कि पीएम-किसान योजना जैसी केंद्र सरकार की योजनाएं राज्य के गरीबों तक नहीं पहुंच पाईं।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनता के कल्याण के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं जबकि दीदी केंद्र सरकार की कई योजनाओं का झूठा श्रेय लेते हुए तस्वीरें खिंचवाने में व्यस्त हैं।’’

ईरानी ने कहा, ‘‘दीदी केंद्रीय योजनाओं के नाम बदल रही हैं और उन्हें अपने कार्यक्रम बता रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister working for welfare of people, Didi busy taking false credit: Smriti Irani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे