प्रधानमंत्री शुक्रवार को केरल में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे

By भाषा | Updated: February 17, 2021 22:57 IST2021-02-17T22:57:04+5:302021-02-17T22:57:04+5:30

Prime Minister will start several development projects in Kerala on Friday | प्रधानमंत्री शुक्रवार को केरल में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे

प्रधानमंत्री शुक्रवार को केरल में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे

नयी दिल्ली, 17 फरवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी प्रदेश केरल में शुक्रवार 19 फरवरी को बिजली और शहरी क्षेत्रों की कई प्रमुख परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को कहा कि मोदी 320 केवी पुगलुर (तमिलनाडु)- - त्रिशूर (केरल) बिजली पारेषण परियोजना का उद्घाटन करेंगे। यह अत्याधुनिक हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट (एचवीडीसी) परियोजना है।

यह परियोजना 5,070 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुयी है और इससे पश्चिमी क्षेत्र से 2000 मेगावाट बिजली भेजने की सुविधा मिलेगी तथा केरल में मांग को पूरा किया जा सकेगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि मोदी 50 मेगावाट की कसारगोड सौर ऊर्जा परियोजना भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस परियोजना को राष्ट्रीय सौर ऊर्जा मिशन के तहत विकसित किया गया है।

केंद्र सरकार ने कसारगोड़ जिले में 250 एकड़ भूमि पर तैयार इस परियोजना में लगभग 280 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

अन्य परियोजनाओं के बीच प्रधानमंत्री तिरुवनंतपुरम में एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र की आधारशिला रखेंगे। इस पर 94 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

इसके अलावा, मोदी तिरुवनंतपुरम में स्मार्ट सड़कों की परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे जिसकी अनुमानित लागत 427 करोड़ रुपये है। इस परियोजना के तहत राज्य की राजधानी में 37 किमी मौजूदा सड़कों को विश्व स्तरीय स्मार्ट सड़कों में बदलने की योजना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister will start several development projects in Kerala on Friday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे