नयी दिल्ली, 18 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को अपने वियतनामी समकक्ष गुयेन जुआन फुच के साथ ऑनलाइन वार्ता करेंगे, जिसमें वह भारत और वियतनाम के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर ध्यान केंद्रित करने पर चर्चा करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "दोनों नेता व्यापक द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे और भारत-वियतनाम व्यापक रणनीतिक साझेदारी के भविष्य के विकास के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।"
इससे पहले, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गत 27 नवंबर को अपने वियतनामी समकक्ष के साथ ऑनलाइन बैठक की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।