सितंबर में यूएस जाएंगे पीएम मोदी, 22 को ह्यूस्टन में भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करेंगे
By भाषा | Updated: July 18, 2019 16:09 IST2019-07-18T16:09:17+5:302019-07-18T16:09:17+5:30
प्रधानमंत्री मोदी के लिये ऊर्जा सुरक्षा प्राथमिकता का क्षेत्र है। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है , " भारतीय - अमेरिकी समुदाय सम्मेलन " हाउडी , मोदी " ह्यूस्टन स्थित गैर - लाभकारी ' टेक्सास इंडिया फोरम ' द्वारा आयोजित किया जाएगा जिसमें हजारों लोगों के जुटने की उम्मीद है।''

इसका ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों व टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के लिये अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान 22 सितंबर को यहां भारतीय - अमेरिकी समुदाय को संबोधित करंगे।
इसके लिये ' हाउडी , मोदी ' नामक कार्यक्रम रखा गया है , जिसके आयोजकों ने यह जानकारी दी। ह्यूस्टन, अमेरिका के सबसे अधिक भारतीय - अमेरिकी आबादी वाले शहरों में से एक हैं। यहां पांच लाख से अधिक भारतीय - अमेरिकी रहते हैं और यह विश्व की ऊर्जा राजधानी है।
Prime Minister Narendra Modi to address a community summit 'Howdy, Modi!' on September 22 during his visit to the United States. The summit will be hosted by the Texas India Forum in Houston. pic.twitter.com/Lqnd2MlQHO
— ANI (@ANI) July 18, 2019
प्रधानमंत्री मोदी के लिये ऊर्जा सुरक्षा प्राथमिकता का क्षेत्र है। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है , " भारतीय - अमेरिकी समुदाय सम्मेलन " हाउडी , मोदी " ह्यूस्टन स्थित गैर - लाभकारी ' टेक्सास इंडिया फोरम ' द्वारा आयोजित किया जाएगा जिसमें हजारों लोगों के जुटने की उम्मीद है।''
हाउडी '' का मतलब " हाउ डू यू डू ? है। इसका इस्तेमाल आमतौर दक्षिण - पश्चिमी अमेरिका में किया जाता है। आयोजकों ने कहा कि मोदी के संबोधन के अलावा इस दौरान भारतीय - अमेरिकी समुदाय को दर्शाने वाला एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा और इसका ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों व टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा, जिसकी पहुंच भारत और अमेरिका में 10 करोड़ से अधिक लोगों तक होगी।