लाइव न्यूज़ :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को घेरते हुए कहा, "सफल लोकतंत्र की आलोचना 'काले टीके' की तरह है, देश में सब अच्छा चल रहा है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 19, 2023 10:10 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में दिये अपने भाषण 'द इंडिया मोमेंट' में राहुल गांधी का नाम न लेते हुए कहा कि भारत के लोकतंत्र और उससे जुड़ी संस्थानों की सफलता कुछ लोग बहुत आहत कर रही है, इस कारण से वे उस पर हमला कर रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'लोकतंत्र खतरे में है' वाले बयान पर ली चुटकीलोकतंत्र की आलोचना "काले टीके" की तरह है, जो बताता है कि देश में सबकुछ अच्छा चल रहा हैऐसी आलोचना से देश को फर्क नहीं पड़ता, वो लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ता रहेगा

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रमुख विपक्षी नेता और कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी द्वारा हाल ही में ब्रिटेन प्रवास के दौरान भारतीय लोकतंत्र की मौजूदा स्थिति पर की गई प्रतिकूल टिप्पणी पर चुटकी लेते हुए कहा कि सफल लोकतंत्र की आलोचना उस "काले टीके" की तरह है, जो बताता है कि देश में सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में दिये अपने भाषण 'द इंडिया मोमेंट' में राहुल गांधी का नाम न लेते हुए कहा कि भारत के लोकतंत्र और उससे जुड़ी संस्थानों की सफलता कुछ लोग बहुत आहत कर रही है, इस कारण से वे उस पर हमला कर रहे हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा , "लेकिन ऐसी आलोचना से कोई फर्क नहीं पड़ता, भारत अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में उसी तेजी से आगे बढ़ता रहेगा।"

राहुल गांधी ने ब्रिटेन के हालिया दौरे पर कहा था कि भारत में लोकतांत्रिक संस्थानों पर हमले हो रहे हैं और संसद में भी उनकी आवाज को दबाया जा रहा है। वहीं राहुल के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए सत्ताधारी भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करने और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में विदेशी हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी द्वारा लंदन में लगाये गये आरोपों का जवाब तो दिया लेकिन उनका नाम न लेते हुए कहा, "जब कुछ शुभ होता है, तो बुरी नजरों से बचाने के लिए काला टीका लगाने की परंपरा है। कुछ लोग ऐसा ही कर रहे हैं।"

राहुल गांधी पर की गई इस परोक्ष टिप्पणी के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने कथित भ्रष्टाचार के मामलों में विभिन्न दलों के नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों की सख्त कार्रवाई को लेकर हो रहे विरोध और इस मुद्दे पर विपक्षी दलों की एकजुटता पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले जहां लाखों-करोड़ों रुपये के घोटाले सुर्खियां बटोरते थे, वहीं अब भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई से डरे हुए भ्रष्टाचारियों का एक साथ आना भी खबर बनाता है।

उन्होंने अपनी सरकार की नीतियों और कार्यों के खिलाफ विपक्षी दलों द्वारा लगातार हो रहे हमले पर कहा, "बड़ी चुनौतियों के बावजूद भारत अब आगे बढ़ रहा है। भारत ने दुनिया को दिखाया है कि लोकतंत्र कैसे देश का उद्धार कर सकता है। मुझे लगता है कुछ लोग इस सफलता को पचा नहीं पा रहे हैं लेकिन मुझे विश्वास है कि इस तरह के हमलों के बावजूद भारत अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ता रहेगा।"

टॅग्स :नरेंद्र मोदीराहुल गांधीकांग्रेसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारविपक्ष फ्रस्ट्रेशन में हैं, कुछ भी बयान देते हैं, सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा-जनता ने कांग्रेस की नीतियों को पूरी तरह से नकार दिया

भारतनीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना पर पड़ा बुरा असर

भारतपीएम मोदी भारत में X की नई 'सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली' रैंकिंग में सबसे आगे

भारतVIDEO: डिंपल यादव बोलीं, राम के नाम का राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है भाजपा

भारतसतीश जारकिहोली के रात्रिभोज में पहुंचे मुख्यमंत्री सिद्धरमैया?, शिवकुमार ने कहा, रात्रिभोज पर मिलने में क्या गलत है?, क्या हम कह सकते रात्रिभोज मत करो?

भारत अधिक खबरें

भारतचुनाव वाले तमिलनाडु में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 97 लाख नाम हटा गए

भारतGujarat: एसआईआर के बाद गुजरात की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 73.7 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका 2026ः सभी 227 सीट पर चुनाव, 21 उम्मीदवारों की पहली सूची, देखिए पूरी सूची

भारतWeather Report 20 December: मौसम विभाग ने इन राज्यों में घने कोहरे के लिए रेड और येलो अलर्ट जारी किया

भारतहरियाणा सरकार पर जनता का नॉन-स्टॉप भरोसा, मुख्यमंत्री