Makar Sankranti 2025: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी मकर संक्रांति की बधाई, माघ बिहू और उत्तरायण को लेकर कही ये बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 14, 2025 10:10 IST2025-01-14T10:10:15+5:302025-01-14T10:10:21+5:30

Makar Sankranti 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशभर में मनाए जा रहे मकर संक्रांति और माघ बिहू समेत विभिन्न त्योहारों पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

Prime Minister Narendra Modi greeted countrymen on Makar Sankranti Magh Bihu Uttarayan | Makar Sankranti 2025: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी मकर संक्रांति की बधाई, माघ बिहू और उत्तरायण को लेकर कही ये बात

Makar Sankranti 2025: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी मकर संक्रांति की बधाई, माघ बिहू और उत्तरायण को लेकर कही ये बात

Makar Sankranti 2025: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को फसल कटाई के विभिन्न त्योहारों के मौके पर देशवासियों को बधाई दी और सभी की अच्छी सेहत के साथ जीवन में सुख और समृद्धि की भी कामना की। ज्ञात हो कि देश में आज मकर संक्रांति, पोंगल, माघ बिहू और उत्तरायण का त्योहार मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, ‘‘सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की अनेकानेक शुभकामनाएं। उत्तरायण सूर्य को समर्पित यह पावन उत्सव आप सबके जीवन में नयी ऊर्जा और उत्साह का संचार करे।’’

मकर संक्रांति एक ऐसा त्योहार है जो अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नाम और तरीकों से मनाया जाता है। उत्तर भारत में इसे मकर संक्रांति कहा जाता है। इसे तमिलनाडु में पोंगल के नाम से जाना जाता है। असम में इसे माघ बिहू और गुजरात में इसे उत्तरायण कहते हैं। यह त्योहार फसल की कटाई से जुड़ा है।

प्रधानमंत्री ने अलग-अलग भाषाओं में किए गए ट्वीट के जरिए देशवासियों को माघ बीहू और उत्तरायण की भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, ‘‘माघ बिहू की हार्दिक शुभकामनाएं! हम प्रकृति की प्रचुरता, फसल की खुशी और एकजुटता की भावना का जश्न मनाते हैं। मेरी कामना है कि यह त्योहार खुशियों और एकजुटता की भावना को आगे बढ़ाए।’’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘उत्तरायण की शुभकामनाएं! मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी के जीवन में सफलता और खुशियां लाए।’’ प्रधानमंत्री सोमवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल के अपने सहयोगी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी के आवास पर संक्रांति समारोह में शामिल हुए थे। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नारायणा विहार इलाके में लोहड़ी के मौके पर आयोजित एक समारोह में भी हिस्सा लिया। 

Web Title: Prime Minister Narendra Modi greeted countrymen on Makar Sankranti Magh Bihu Uttarayan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे