प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार को असम में महाबाहु-ब्रह्मपुत्र का उद्घाटन करेंगे

By भाषा | Updated: February 16, 2021 23:30 IST2021-02-16T23:30:51+5:302021-02-16T23:30:51+5:30

Prime Minister Modi will inaugurate the Mahabahu-Brahmaputra in Assam on Thursday | प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार को असम में महाबाहु-ब्रह्मपुत्र का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार को असम में महाबाहु-ब्रह्मपुत्र का उद्घाटन करेंगे

नयी दिल्ली, 16 फरवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ‘‘महाबाहु-ब्रह्मपुत्र’’ की शुरुआत करेंगे और साथ ही धुबरी-फूलबारी सेतु की आधारशिला रखेंगे तथा माजुली सेतु के निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जारी एक बयान के मुताबिक ‘‘महाबाहु-ब्रह्मपुत्र’’ की शुरुआत जोगीघोपा स्थित अंतरदेशीय जल परिवहन टर्मिनल पर नीमाती-माजुली द्वीप, उत्तरी गुवाहाटी-दक्षिणी-गुवाहाटी और धुबरी-हाटसिंगीमारी शिलान्यास के बीच पोत संचालन के उद्घाटन से होगी।

इसके अलावा व्यवसायिक सुगमता के लिए डिजीटल समाधानों की शुरुआत भी की जाएगी।

‘‘महाबाहु ब्रह्मपुत्र’’ का उद्देश्य भारत के पूर्वी हिस्सों में संपर्क बढ़ाना है और ब्रह्मपुत्र और बराक नदी के किनारे रहने वालों के लिए विभिन्न विकास परक गतिविधियों को अंजाम देना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister Modi will inaugurate the Mahabahu-Brahmaputra in Assam on Thursday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे