Coronavirus: पीएम नरेंद्र मोदी कल राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर हो सकता है कोई फैसला

By भाषा | Published: April 10, 2020 02:38 PM2020-04-10T14:38:59+5:302020-04-10T14:39:16+5:30

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रसार को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। ऐसे में देशव्यापी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के सवाल पर पीएम शनिवार (11 अप्रैल) को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे।

Prime Minister Modi will communicate with the Chief Ministers on the issue of lockdown on Saturday | Coronavirus: पीएम नरेंद्र मोदी कल राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर हो सकता है कोई फैसला

पीएम नरेंद्र मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कल बैठक (फाइल फोटो)

Highlightsलॉकडाउन लागू होने के बाद यह दूसरा अवसर है जब प्रधानमंत्री इस विषय पर मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद करेंगे।कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमण के भारत में अब तक 6,412 मामले सामने आए हैं और इसके कारण 199 लोगों की मौत हो चुकी है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (11 अप्रैल) को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ देशव्यापी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के सवाल पर चर्चा करेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होने वाली चर्चा में इस बात पर कोई फैसला लिया जा सकता है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए लागू 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं।

प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग ऐसे समय में होने जा रही है जब कई राज्य एवं अनेक विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर 25 मार्च को लागू 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाया जाए। 

मोदी ने बुधवार (8 अप्रैल) को लोकसभा एवं राज्यसभा में विपक्ष समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से कहा था कि कोरोना वायरस के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन एक बार में नहीं हटाया जाएगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि हर व्यक्ति के जीवन को बचाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा कि कई राज्य, जिला प्रशासन और विशेषज्ञों ने वायरस को फैलने से रोकने के लिये लॉकडाउन को बढ़ाने का सुझाव दिया है। 

बहरहाल, ओडिशा में इस दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए राज्य में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ने का निर्णय किया है। वहीं, प्रधानमंत्री के साथ बुधवार को हुई बैठक के बाद बीजद नेता पिनाकी मिश्रा ने कहा था कि नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट किया कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन एक साथ नहीं हटेगा। मिश्रा ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमसे कहा कि कोरोना वायरस से पहले और कोरोना वायरस के बाद का जीवन एक जैसा नहीं होगा।

लॉकडाउन लागू होने के बाद यह दूसरा अवसर है जब प्रधानमंत्री इस विषय पर मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद करेंगे। इससे पहले 2 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद के दौरान मोदी ने उनसे लॉकडाउन से 'क्रमवार' तरीके से बाहर आने बारे में सुझाव मांगा था। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमण के भारत में अब तक 6,412 मामले सामने आए हैं और इसके कारण 199 लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Prime Minister Modi will communicate with the Chief Ministers on the issue of lockdown on Saturday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे