प्रधानमंत्री ने मुरादनगर हादसे में लोगों की मौत पर दु:ख जताया

By भाषा | Updated: January 3, 2021 20:55 IST2021-01-03T20:55:35+5:302021-01-03T20:55:35+5:30

Prime Minister expressed grief over the death of people in the Muradnagar accident | प्रधानमंत्री ने मुरादनगर हादसे में लोगों की मौत पर दु:ख जताया

प्रधानमंत्री ने मुरादनगर हादसे में लोगों की मौत पर दु:ख जताया

नयी दिल्ली, तीन जनवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में एक श्मशान घाट में शेल्टर की छत ढह जाने से 23 लोगों की मौत हो जाने पर दु:ख जताते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।

श्मशान घाट पर हाल ही में बने ढांचे में छत के गिरने की इस घटना के समय कई लोग थे। उस समय वहां जयराम नामक व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। मृतकों में सभी पुरुष थे और ज्यादातर लोग जयराम के रिश्तेदार या पड़ोसी थे।

मोदी ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की खबर से अत्यंत दु:ख पहुंचा है। राज्य सरकार राहत और बचाव कार्य में तत्परता से जुटी है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

घटना के बाद बचाव कर्मी यह सुनिश्चित करने के लिए घंटों तक मलबा हटाते रहे कि कहीं और कोई उसमें फंसा न हो।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम को मुरादनगर के उखलारसी गांव भेजा गया है जहां यह हादसा हुआ।

गाजियाबाद (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने कहा कि घटना में घायल हुए 15 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में लोगों की मौत पर दु:ख जताया है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने मेरठ के मंडलायुक्त और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को घटना पर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश भी दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister expressed grief over the death of people in the Muradnagar accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे