नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड (PM CARES Fund) में पहला अंशदान खुद किया था। मालूम हो कि कोरोना वायरस महामारी के लिए 27 मार्च को बने इस फंड में उन्होंने 2.25 लाख रुपये दान किए।
एनुअल ऑडिट साल 2019-20 के लिए पीएम केयर्स के मुताबिक, PM CARES का पहला दान सवा दो लाख रुपये का था। इस फंड में शुरुआती 5 दिन के भीतर 3,076 करोड़ रुपये जमा हो चुके थे।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "पीएम मोदी लंबे समय से जनता के हित में दान देते रहे हैं। PM CARES में सवा दो लाख रुपये की शुरुआती रकम पीएम ने दान की थी।" इस बात का खुलासा होते ही गुरुवार से ट्विटर पर Rs 2.25 ट्रेंड हो रहा है।
PM CARES के अलावा Rs 2.25 ट्रेंड कर रहा था। इसके बाद कई केंद्रीय मंत्रियों ने हमारे सहयोगी अखबार 'द इकॉनमिक टाइम्स' का लेख साझा किया।
पीएम केयर्स कोष में शुरुआती पांच दिन में ही 3076 करोड़ रुपये हुए जमा
कोविड- 19 महामारी जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिये बनाये गये पीएम केयर्स कोष में स्थापना के शुरुआती पांच दिन में ही 3,076.62 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई थी। कोष द्वारा बुधवार को जारी सार्वजनिक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई है। कोष के ‘प्राप्ति-भुगतान लेखा’ के मुताबिक 3,075.85 करोड़ रुपये ‘स्वैच्छिक योगदान’ और 39.67 लाख रुपये विदेशी योगदान के रूप में कोष में प्राप्त हुये।
इसके मुताबिक 31 मार्च 2020 को वित्त वर्ष की समाप्ति पर कोष में 3,076.62 करोड़ रुपये राशि जमा थी। यह राशि ब्याज आय शामिल करते हुये और विदेशी मुद्रा परिवर्तन पर सेवा कर कटौती के बाद उपलब्ध थी। पीएम केयर्स कोष की आधिकारिक वेबसाइट पर डाले गये ब्योरे के मुताबिक कोष की शुरुआत 2.25 लाख रुपये के शुरुआती कोष के साथ हुई। इसमें वित्तीय वक्तव्य के नोट भी शामिल है लेकिन वेबसाइट पर इन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया है।