कोविड-19 के कारण माता-पिता खोने वाले बच्चों को हर महीने 4000 रुपये, सरकार के 8 साल पूरे होने पर PM मोदी ने घोषणा की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 30, 2022 11:52 AM2022-05-30T11:52:27+5:302022-05-30T11:58:01+5:30

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर किसी को प्रोफेशनल कोर्स और उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन चाहिए तो उसमें भी पीएम केयर्स मदद करेगा। इसके अलावा, मोदी ने घोषणा की कि 18 से 23 वर्ष की आयु के लोगों को वजीफा प्रदान किया जाएगा।

covid-19 childrens 4000 rupees per month pm narendra modi 8 years | कोविड-19 के कारण माता-पिता खोने वाले बच्चों को हर महीने 4000 रुपये, सरकार के 8 साल पूरे होने पर PM मोदी ने घोषणा की

कोविड-19 के कारण माता-पिता खोने वाले बच्चों को हर महीने 4000 रुपये, सरकार के 8 साल पूरे होने पर PM मोदी ने घोषणा की

Highlightsप्रोफेशनल कोर्स और उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन में भी पीएम केयर्स मदद करेगा।मोदी ने घोषणा की कि 18 से 23 वर्ष की आयु के लोगों को वजीफा प्रदान किया जाएगा।नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को आज आठ साल पूरे हो गए हैं।

नई दिल्ली: पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत लाभों को जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को घोषणा की कि कोविड -19 में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से 4,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों के लिए यह घोषणा ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन’ के तहत की। सरकार ने इस योजना की शुरुआत पिछले वर्ष 29 मई को की थी और इसका मकसद ऐसे बच्चों की मदद करना है, जिन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 11 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2022 के बीच अपने माता-पिता, कानूनी अभिभावक, दत्तक माता-पिता को खो दिया हो।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर किसी को प्रोफेशनल कोर्स और उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन चाहिए तो उसमें भी पीएम केयर्स मदद करेगा। इसके अलावा, मोदी ने घोषणा की कि 18 से 23 वर्ष की आयु के लोगों को वजीफा प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल जाने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति, साथ ही बच्चों के लिए पीएम केयर्स की पासबुक और आयुष्मान भारत के तहत एक स्वास्थ्य कार्ड भी हस्तांतरित किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद थीं।

बता दें कि, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को आज आठ साल पूरे हो गए हैं। वह पहली बार 30 मई, 2014 को सत्ता में आई थी और 2019 में दोबारा सरकार बनाने में कामयाब रही।

Web Title: covid-19 childrens 4000 rupees per month pm narendra modi 8 years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे