प्रेशर बम में विस्फोट, आईटीबीपी का जवान शहीद

By भाषा | Updated: March 5, 2021 22:33 IST2021-03-05T22:33:46+5:302021-03-05T22:33:46+5:30

Pressure bomb blast, ITBP jawan martyred | प्रेशर बम में विस्फोट, आईटीबीपी का जवान शहीद

प्रेशर बम में विस्फोट, आईटीबीपी का जवान शहीद

रायपुर, पांच मार्च छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का एक जवान शहीद हो गया।

नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत किहकड़ गांव के करीब प्रेशर बम की चपेट में आने से आईटीबीपी की 53वीं बटालियन का हवलदार मंगेश रामटेके शहीद हो गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोहकामेटा थाना क्षेत्र में आईटीबीपी के जवानों को गश्त पर रवाना किया गया था। दल के जवान जब किहकड़ गांव के करीब थे तभी हवलदार रामटेके का पैर प्रेशर बम (बारुदी सुरंग) के उपर चला गया। विस्फोट होने से रामटेके गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि जब रामटेके को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा था तब रास्ते में उसकी मौत हो गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रामटेके पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नागपुर जिले का निवासी था।

राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में कई जवानों की मृत्यु प्रेशर बम विस्फोट से हुई है। बस्तर क्षेत्र के दंतेवाड़ा जिले में बृहस्पतिवार को प्रेशर बम में विस्फोट होने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान की मृत्यु हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pressure bomb blast, ITBP jawan martyred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे