राष्ट्रपति मदिकेरी में जनरल थिमैया स्मारक संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे

By भाषा | Updated: February 5, 2021 17:36 IST2021-02-05T17:36:10+5:302021-02-05T17:36:10+5:30

President to inaugurate General Thimmaiah Memorial Museum in Madikeri | राष्ट्रपति मदिकेरी में जनरल थिमैया स्मारक संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे

राष्ट्रपति मदिकेरी में जनरल थिमैया स्मारक संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे

मदिकेरी (कर्नाटक), पांच फरवरी वर्ष 1957 से 1961 तक सेना प्रमुख रहे जनरल के. एस. थिमैया के पैतृक घर ‘‘सनी साइड’’ को संग्रहालय में तब्दील किया गया है, जिसका उद्घाटन शनिवार को यहां कोडागु जिले में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे।

इस युद्ध स्मारक के मुख्य आकर्षण पुराने हथियार और युद्ध की निशानियां होंगी, जिसमें एक युद्धक टैंक भी शामिल है , जिसे भारतीय सेना ने 1971 में पाकिस्तान के साथ युद्ध के दौरान इस्तेमाल किया था।

संग्रहालय में दशकों पुराने हथियार और गोलियां, सेना की बंदूकें और राइफल, सेवा से हट चुके एक मिग-21 युद्धक विमान के अलावा कला, पुस्तकों का संग्रह तथा लेख रखे गए हैं।

एक स्थानीय अधिकारी ने बताया, ‘‘जनरल थिमैया कोडागु के गौरव हैं और संग्रहालय प्रेरणादायक तरीके से जनरल के जीवन की कहानी को उद्धृत करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President to inaugurate General Thimmaiah Memorial Museum in Madikeri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे