राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड जाएंगे
By भाषा | Updated: November 27, 2021 19:23 IST2021-11-27T19:23:13+5:302021-11-27T19:23:13+5:30

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड जाएंगे
नयी दिल्ली, 27 नवंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 नवंबर से दो दिन के उत्तराखंड दौरे पर जाएंगे। राष्ट्रपति भवन द्वारा शनिवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान के अनुसार, राष्ट्रपति रविवार को हरिद्वार में पतंजलि विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे।
बयान के अनुसार, ‘‘उसी शाम, वह (राष्ट्रपति) ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे।’’
उसमें कहा गया है कि सोमवार को दिल्ली वापसी से पहले राष्ट्रपति ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम और हरिद्वार स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय जाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।