राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे

By भाषा | Published: October 20, 2021 03:33 PM2021-10-20T15:33:05+5:302021-10-20T15:33:05+5:30

President Ram Nath Kovind arrives in Patna on a three-day visit | राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे

पटना, 20 अक्टूबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को पटना पहुंचे जहां वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

पटना हवाई अड्डे पर राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविंद का गर्मजोशी से स्वागत किया।

राष्ट्रपति सीधे राजभवन पहुंचे, जहां उनका शाम को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और अन्य न्यायाधीशों से मिलने का कार्यक्रम है।

बिहार विधानसभा सचिवालय के अनुसार, कोविंद सदन के शताब्दी वर्ष के अवसर पर बृहस्पतिवार को आयोजित एक समारोह को संबोधित करेंगे।

बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम राष्ट्रपति के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया गया है जिसमें राज्य के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है।

स्थानीय प्रशासन के एक अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर अपने निर्धारित प्रस्थान से पहले राष्ट्रपति के कार्यक्रम में तख्त हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा, महावीर मंदिर, बुद्ध स्मृति पार्क और खादी मॉल जैसे स्थानों का दौरा शामिल है।

सर्वोच्च संवैधानिक पद पर चुने जाने से पहले कोविंद बिहार के राज्यपाल के रूप में कार्यरत थे। यहां उनका कार्यकाल 15 अगस्त 2015 से 20 जून 2017 तक रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President Ram Nath Kovind arrives in Patna on a three-day visit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे