राष्ट्रपति ने विजय दिवस पर भारतीय बलों की बहादुरी की प्रशंसा की

By भाषा | Updated: December 16, 2020 12:23 IST2020-12-16T12:23:07+5:302020-12-16T12:23:07+5:30

President praises bravery of Indian forces on Victory Day | राष्ट्रपति ने विजय दिवस पर भारतीय बलों की बहादुरी की प्रशंसा की

राष्ट्रपति ने विजय दिवस पर भारतीय बलों की बहादुरी की प्रशंसा की

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 1971 के युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों की बहादुरी की बुधवार को प्रशंसा की और कहा कि देश सदैव उनका ऋणी रहेगा।

कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘आइए, विजय दिवस पर हमारे जवानों की बहादुरी को याद करें, जिन्होंने हमारी सम्प्रभुता और मानवीय गरिमा की रक्षा को लेकर देश की अडिग प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि की। उन्होंने 1971 के युद्ध में असाधारण साहस और शूरता दिखाई। देश सदैव उनका ऋणी रहेगा।’’

उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर को भारत में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में 1971 में भारत को जीत मिली थी और केवल 13 दिनों के युद्ध के बाद एक संप्रभु राष्ट्र के रूप में बांग्लादेश अस्तित्व में आया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President praises bravery of Indian forces on Victory Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे