राष्ट्रपति कोविंद मानवाधिकार दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे

By भाषा | Updated: December 7, 2021 23:04 IST2021-12-07T23:04:33+5:302021-12-07T23:04:33+5:30

President Kovind will be the chief guest at Human Rights Day program | राष्ट्रपति कोविंद मानवाधिकार दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे

राष्ट्रपति कोविंद मानवाधिकार दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे

नयी दिल्ली, सात दिसंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। इसका आयोजन राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) कर रहा है।

आयोग ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि एनएचआरसी ने एक दिसंबर 2020 से इस साल 30 नवंबर तक 1,02,441 मामले दर्ज किए, जिनमें से 16 मामले स्वत: संज्ञान वाले हैं। उसने बताया कि आयोग ने इस अवधि में 96,804 मामलों का निस्तारण किया।

आयोग के मुताबिक, 469 मामलों में मानवाधिकार उल्लंघन के पीड़ितों को राहत के रूप में 15 करोड़ रुपये से अधिक की राशि की सिफारिश की गई है।

बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस के मौके पर विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।

इस मौके पर एनएचआरसी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरुण कुमार मिश्रा और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।

मानवाधिकार दिवस हर साल 10 दिसंबर को मनाया जाता है।

एनएचआरसी ने कहा कि मानवाधिकार दिवस एक ऐसा दिन है जब दुनियाभर के विभिन्न पक्षकारों को अपनी कार्रवाई व कर्तव्यों का आत्मनिरीक्षण करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे किसी के भी मानवाधिकार हनन का कारण नहीं बने।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President Kovind will be the chief guest at Human Rights Day program

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे