राष्ट्रपति कोविंद ने छठ पूजा पर लोगों को बधाई दी

By भाषा | Updated: November 9, 2021 17:45 IST2021-11-09T17:45:14+5:302021-11-09T17:45:14+5:30

President Kovind greets people on Chhath Puja | राष्ट्रपति कोविंद ने छठ पूजा पर लोगों को बधाई दी

राष्ट्रपति कोविंद ने छठ पूजा पर लोगों को बधाई दी

नयी दिल्ली, नौ नवंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को छठ पूजा की पूर्व संध्या पर लोगों को बधाई दी और कहा कि यह त्योहार सूर्य देव और प्रकृति के साथ हमारे संबंधों की एक अनूठी अभिव्यक्ति है।

राष्ट्रपति ने कहा कि छठ पूजा देश में मनाए जाने वाले सबसे पुराने त्योहारों में से एक है। उन्होंने कहा, ‘‘इसका महत्व डूबते सूर्य को ‘अर्घ्य’ देने में निहित है। श्रद्धालु दिन के दौरान कठोर उपवास करने के बाद त्योहार की समाप्ति पर नदियों और तालाबों के पानी में पवित्र स्नान करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि यह त्योहार सूर्य देव और प्रकृति के साथ हमारे संबंधों की अनूठी अभिव्यक्ति है। राष्ट्रपति ने भारत और विदेशों में रहने वाले सभी देशवासियों को छठ पूजा की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘‘यह त्योहार प्रकृति के साथ हमारे शाश्वत संबंधों को मजबूत करे जिससे हमें अपने पर्यावरण की रक्षा करने में मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President Kovind greets people on Chhath Puja

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे