राष्ट्रपति ने गुरु नानक देव की जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी

By भाषा | Updated: November 18, 2021 20:06 IST2021-11-18T20:06:11+5:302021-11-18T20:06:11+5:30

President greets countrymen on the eve of birth anniversary of Guru Nanak Dev | राष्ट्रपति ने गुरु नानक देव की जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी

राष्ट्रपति ने गुरु नानक देव की जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी

नयी दिल्ली, 18 नवंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरु नानक देव जी की जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी और कहा कि हम सभी गुरु नानक देव जी के पदचिन्हों पर चलें और अपने समाज में सद्भाव और एकता की भावना को मजबूत करें।

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा , " गुरु नानक देव जी की जयंती के शुभ अवसर पर, मैं भारत और विदेशों में बसे सभी भारतीयों, विशेष रूप से सिख समुदाय के लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं।

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के अनुसार, कोविंद ने कहा कि गुरु नानक देव के जीवन और शिक्षाओं में प्रेम, करुणा और बलिदान का निहित संदेश मानव जाति की आध्यात्मिक प्रगति को बढ़ावा देता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ उनके (गुरु नानक) विचार हमें अपने जीवन में शांति और भाईचारे के आदर्शों का अनुकरण करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। गुरु नानक देव ने एक साधारण गृहस्थ जीवन व्यतीत करते हुए 'एक ओंकार सतनाम, करता पुरख' प्राप्त करने के साधन के रूप में सेवा पर जोर दिया।’’

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ आइए हम सभी गुरु नानक देव जी के पदचिन्हों पर चलें और अपने समाज में सद्भाव और एकता की भावना को मजबूत करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President greets countrymen on the eve of birth anniversary of Guru Nanak Dev

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे