नयी दिल्ली, 10 नवंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 1950 में शुरू की गई एक परंपरा को जारी रखते हुए ‘भारतीय थल सेना के जनरल’ का मानद रैंक बुधवार को नेपाल थल सेना प्रमुख जनरल प्रभु राम शर्मा को प्रदान किया।
जनरल शर्मा, द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को विस्तारित करने के तरीके तलाशने के लिए भारत की चार दिनों की यात्रा पर हैं।
राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में भारतीय थल सेना के जनरल का मानद रैंक नेपाल थल सेना प्रमुख जनरल प्रभु राम शर्मा को प्रदान किया।’’
उल्लेखनीय है कि नेपाल ने ‘नेपाल थल सेना के जनरल’ के मानद रैंक से भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे को पिछले साल नवंबर में उनके काठमांडू दौरे के दौरान सम्मानित किया था।
अधिकारियों ने बताया कि जनरल शर्मा ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत से भी बुधवार को मुलाकात की और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।