लाइव न्यूज़ :

बिहार में जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के खिलाफ मानव श्रृंखला की तैयारियां जोरों पर, सियासी बयानबाजी भी है जारी

By एस पी सिन्हा | Updated: January 19, 2020 06:52 IST

राजद में अब नीतीश कुमार की प्रशंसा करने वालों की तादाद बढ़ने लगी है. पहले महेश्वर यादव अकेले विधायक थे जो नीतीश कुमार का खुलकर गुणगान किया करते थे, लेकिन अब विधान पार्षद संजय प्रसाद ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस अभियान की तारीफ कर सबको हैरत में डाल दिया है.

Open in App

जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के खिलाफ रविवार 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला को लेकर एक तरफ जहां तैयारियां जोरो पर है, तो वहीं सियासी महकमे में भी इसे लेकर हलचलें तेज हो गई हैं. इन सबके बीच सबसे लंबी मानव श्रृंखला बना एक बार फिर से बिहार इतिहास रचने को तैयार है. 

उधर, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भले ही जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर नीतीश कुमार का पर जुबानी हमला बोल रहे हों और उनके पिता लालू प्रसाद यादव व मां राबडी देवी भले ही नीतीश कुमार पर तंज कस रहे हों, लेकिन उनकी पार्टी राजद के कुछ नेता मानव श्रृंखला की प्रशंसा कर रहे हैं और साथ ही नीतीश कुमार की भी सराहना कर रहे हैं. विपक्ष के कुछ नेताओं ने भी कल बनने वाली मानव श्रृंखला की प्रशंसा की है. 

हालात ये हैं कि राजद में अब नीतीश कुमार की प्रशंसा करने वालों की तादाद बढ़ने लगी है. पहले महेश्वर यादव अकेले विधायक थे जो नीतीश कुमार का खुलकर गुणगान किया करते थे, लेकिन अब विधान पार्षद संजय प्रसाद ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस अभियान की तारीफ कर सबको हैरत में डाल दिया है. खास बात ये कि उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से यह अपील भी की है कि वो पार्टी लाइन से ऊपर उठकर 19 जनवरी को होने वाले मानव श्रंखला में जरूर शामिल हों. 

वहीं, बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने कहा है कि जल जीवन हरियाली राज्य हित, देश हित और समूचे मानव हित में है. इससे लोगों के बीच ना सिर्फ पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूकता आएगी बल्कि बढते प्रदूषण को रोकने में यह अभियान बहुत हद तक सहायक भी होगा. हालांकि सदानंद सिंह कांग्रेस के अकेले नेता हैं जिन्होंने नीतीश कुमार के इस अभियान की प्रशंसा की है. वहीं, मानव श्रंखला में शामिल होने के सवाल को उन्होंने टालते हुए कहा कि समय और परिस्थिति तय करेगा कि हम मानव श्रंखला में शामिल हों या न हों.

वहीं जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी की मानें तो यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जलवा ही है जिसके चलते विरोधी भी अब उनके मुरीद होने लगे हैं. हजारी ने विपक्षी पार्टियों से अपील करते हुए कहा कि राजनीति और दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी पार्टियां इस बडे अभियान में जरूर शामिल हों. ऐसे में सियासी गलियारे में इसबात की चर्चा है कि राजद विधायकों का ऐसा हृदय परिवर्तन, ऊपर से सदानंद सिंह जैसे कांग्रेस के बडे नेता का इस तरह से नीतीश कुमार के अभियान का समर्थन करना, आखिर क्या बताता है?  

कहा तो ये जा रहा है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में महज नौ महीने ही शेष बचे हैं, ऐसे समय में नेताओं का ये हृदय परिवर्तन महागठबंधन के लिए घातक साबित हो सकता है. हालांकि कांग्रेस के भीतर भी दो मत, किसी ने नीतीश को सराहा, किसी ने विरोध भी जताया है. एक ओर जहां सदानंद सिंह ने मानव श्रृंखला की जमकर प्रशंसा की है, तो वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा ने इसकी कडी आलोचना की है.

 मदन मोहन झा ने मानव श्रृंखला पर कटाक्ष करते हुए कहा कि किस बात की मानव श्रृंखला, जबकि इस सरकार की मानवता तक मर चुकी है. शिक्षकों और विद्यार्थियों को कतार में लगा कर मुख्यमंत्री अपना चेहरा चमकाने का प्रयास कर रहे हैं, पर अगर थोडा भी ध्यान राज्य की शिक्षा पर दिया होता तो बिहार में शिक्षा का यह हाल ना होता. नीति आयोग की रिपोर्ट इस बात की पुष्टि कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में प्रतिदिन अपहरण, दुष्कर्म व लूट की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन इस तरफ राज्य सरकार का ध्यान नहीं है. इन घटनाओं पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए.

इसबीच पूर्व मुख्‍यमंत्री राबडी देवी ने ट्वीट कर कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश जी ने शराबबंदी पर श्रृंखला की थी, हमने समर्थन भी किया था. लेकिन क्या उससे शराब बंद हुई? नहीं ना?‬ ‪बाल विवाह और दहेज पर भी करोडों खर्च कर मानव श्रृंखला बनाई? क्या हुआ? अब मुख्यमंत्री ने इनका जिक्र करना भी छोड दिया है. अब एक और श्रृंखला की नौटंकी? क्यों गरीबों का हक खा रहे हैं?‬ इसतरह से बिहार में मानव श्रृंखला को लेकर चारो तरफ गहमा गहमी का माहौल है.

टॅग्स :बिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतबिहार में कई जिलों में 10 फीट तक नीचे गया भूजल स्तर, भूजल में आर्सेनिक, फ्लोराइड और आयरन की मात्रा तय सीमा से ज़्यादा

भारत अधिक खबरें

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"