कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से उच्चतम न्यायालय में समय से पहले गर्मी की छुट्टियां

By भाषा | Published: May 1, 2021 08:34 PM2021-05-01T20:34:41+5:302021-05-01T20:34:41+5:30

Premature summer vacation in Supreme Court due to increasing cases of Kovid-19 | कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से उच्चतम न्यायालय में समय से पहले गर्मी की छुट्टियां

कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से उच्चतम न्यायालय में समय से पहले गर्मी की छुट्टियां

नयी दिल्ली, एक मई कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर संज्ञान लेते हुए प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण ने उच्चतम न्यायालय की गर्मी की छुट्टियां शनिवार को पुन: निर्धारित की जिसके मुताबिक अब 14 मई के बजाय यह 10 मई से शुरू होंगी। यह फैसला पूर्ण पीठ द्वारा प्रस्ताव पर विचार किए जाने के बाद लिया गया है।

प्रधान न्यायाधीश ने 26 अप्रैल को वकीलों के संगठन के अनुरोध पर संज्ञान लिया जिसमें उन्होंने कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर गर्मी की छुट्टियां पहले घोषित करने का अनुरोध किया था। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले को विचार के लिए पूर्ण पीठ के समक्ष रखने का फैसला किया था।

शीर्ष अदालत द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया, ‘ यह सूचना प्रसारित की जाती है...कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देजर बार (वकीलों के संगठन) द्वारा दिए गए सुझाव पर विचार करने के बाद भारत के प्रधान न्यायाधीश ने निर्देश दिया है कि उच्चतम न्यायालय के वर्ष 2021 के कैलेंडर में गर्मी की छुट्टियों को पुन: निर्धारित कर 10 मई सोमवार से की जाए। अदालत गर्मी की छुट्टियों के बाद 27 जून को दोबारा खुलेगी।’’

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के प्रतिनिधियों ने संगठन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह के नेतृत्व में और सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन (एससीएओआरए) ने प्रधान न्यायाधीश से मुलाकात कर कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शीर्ष न्यायालय में गर्मी की छुट्टियां पूर्व निर्धारित समय से पहले करने का अनुरोध किया था।

प्रधान न्यायाधीश ने एससीबीए, बार काउंसिल ऑफ इंडिया और एसीएओआरए के नेताओं से प्रारंभिक चर्चा की थी और मामले को पूर्ण पीठ के समक्ष रखने का फैसला किया था।

सूत्रों के मुताबिक पूर्ण पीठ ने प्रस्ताव पर अपनी सहमति दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Premature summer vacation in Supreme Court due to increasing cases of Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे