लाइव न्यूज़ :

कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी, ऐहतियाती कदम उठाए गए, दिल्ली सरकार ने न्यायालय को बताया

By भाषा | Updated: December 1, 2020 22:41 IST

Open in App

नयी दिल्ली, एक दिसंबर दिल्ली सरकार ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि इस साल मार्च में महामारी शुरू होने के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सभी जरूरी और ऐहतियाती कदम उठाए गए।

दिल्ली सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में नवंबर से संक्रमण की तीसरी लहर शुरू हो गयी और गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और नीति आयोग तथा आईसीएमआर जैसी विशेषज्ञ एजेंसियों के सहयोग और मार्गदर्शन के साथ अब तक कोविड-19 की स्थिति से सफलतापूर्वक निपटा गया।

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के लिए केंद्र ने 27 नवंबर को दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया था और कहा था कि कई बार हिदायतों के बावजूद उसने खासकर आरटी-पीसीआर जांच की क्षमता बढ़ाने के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए ।

न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर एस रेड्डी, न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने दिल्ली सरकार द्वारा दाखिल हलफनामे को रिकॉर्ड पर रखा। पीठ ने कहा कि अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के उपचार के संबंध में वह मामले पर बुधवार को सुनवाई करेगी।

हलफनामे में कहा गया, ‘‘मार्च में दिल्ली में कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद से दिल्ली सरकार ने संस्थानिक व्यवस्था और प्रबंधन (प्रयोगशाला और अस्पताल), विभिन्न विभागों के बीच तालमेल के जरिए संक्रमण को रोकने लिए सभी जरूरी और ऐहतियाती कदम उठाए।’’

इसमें कहा गया कि एक जून के बाद से सरकारी अस्पतालों में और आईसीयू बेड को जोड़ने के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया। दिल्ली सरकार ने कहा कि निजी अस्पतालों में भी आईसीयू बेड बढ़ाए गए।

केंद्र सरकार के दावों के विपरीत दिल्ली सरकार ने आगे कहा कि शहर में त्योहार के दौरान मामलों में वृद्धि की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार के सहयोग, मार्गदर्शन में पिछले 15 दिनों में आईसीयू बेड की क्षमता बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए गए।

दिल्ली सरकार ने कहा कि वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 5010 आईसीयू बेड उपलब्ध हैं और मंत्रिमंडल ने सीएसआईआर से 1200 बाइलेवल पॉजिटिव एयरवे प्रेशर (एक प्रकार का वेंटिलेटर) खरीदने को मंजूरी दी।

जांच के संबंध में दिल्ली सरकार ने कहा कि आरटी-पीसीआर के जरिए जांच की विस्तृत योजना बनायी गयी और नमूने एकत्र करने का काम शुरू किया गया।

घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने के संबंध में हलफनामे में कहा गया कि सभी जिलों में 20 नवंबर से सर्वेक्षण शुरू किया गया और 29 नवंबर तक 80,30,979 लोगों के स्वास्थ्य का पता लगाया गया।

दिल्ली सरकार ने दावा किया कि लगातार प्रयासों के कारण पिछले सप्ताह से संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतकफ सीरप मामले में सीबीआई जांच नहीं कराएगी योगी सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा - अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

क्रिकेटटी20 विश्व कप से बाहर, क्यों छीनी गई वनडे टीम की कप्तानी?, इस खिलाड़ी के साथ खेलेंगे शुभमन गिल?

भारतगोवा जिला पंचायत चुनावः 50 में से 30 से अधिक सीट पर जीते भाजपा-एमजीपी, कांग्रेस 10, आम आदमी पार्टी तथा रिवोल्यूश्नरी गोअन्स पार्टी को 1-1 सीट

क्राइम अलर्टप्रेमी गौरव के साथ अवैध संबंध, पति राहुल ने देखा?, पत्नी रूबी ने प्रेमी के साथ मिलकर हथौड़े-लोहे की छड़ से हत्‍या कर ग्राइंडर से शव टुकड़े कर फेंका, सिर, हाथ और पैर गायब

भारतलोनावला नगर परिषदः सड़क किनारे फल बेचने वालीं भाग्यश्री जगताप ने मारी बाजी, बीजेपी प्रत्याशी को 608 वोट से हराया

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोशल मीडिया ‘इंस्टाग्राम’ पर मिली धमकी, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, जुटी जांच में

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव: गठबंधन की कोई घोषणा नहीं?, राज-उद्धव ठाकरे में बातचीत जारी, स्थानीय निकाय चुनावों में हार के बाद सदमे में कार्यकर्त्ता?

भारतबिहार में सत्ताधारी दल जदयू के लिए वर्ष 2024–25 रहा फायदेमंद, मिला 18.69 करोड़ रुपये का चंदा, एक वर्ष में हो गई पार्टी की फंडिंग में लगभग 932 प्रतिशत की वृद्धि

भारतबिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने कांग्रेस पर बोला तीखा हमला, कहा- कांग्रेस की नीतियां देशहित के खिलाफ

भारतपुणे नगर निगम चुनावः भाजपा-शिवसेना को छोड़ कांग्रेस से गठजोड़ करेंगे अजित पवार?, एनसीपी प्रमुख ने सतेज पाटिल को किया फोन