प्रयागराज रेलवे डिवीजनः एसी और पेंट्रीकार में बिना टिकट यात्रा कर रहे थे 400 पुलिसकर्मी?, जुर्माना लगाकर छोड़ा!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 18, 2024 21:41 IST2024-10-18T21:40:55+5:302024-10-18T21:41:54+5:30

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय रेलवे नियमित रूप से अनधिकृत यात्रियों की जांच के लिए अभियान चलाता है।

Prayagraj Railway Division 400 policemen traveling without tickets AC and Pantry Car released imposing fine Ghaziabad, Kanpur | प्रयागराज रेलवे डिवीजनः एसी और पेंट्रीकार में बिना टिकट यात्रा कर रहे थे 400 पुलिसकर्मी?, जुर्माना लगाकर छोड़ा!

file photo

Highlightsरेलवे को भी वित्तीय नुकसान होता है। कोचों में घुस जाते हैं और खाली सीटों पर लेट जाते हैं।इन पत्रों का उन पर कोई खास असर नहीं हुआ है।

नई दिल्लीः प्रयागराज रेलवे डिवीजन ने पिछले डेढ़ महीने में गाजियाबाद और कानपुर के बीच विभिन्न स्थानों पर कई मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले 400 से अधिक पुलिसकर्मियों का जुर्माना किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। विशेष अभियानों का संचालन कर रहे यातायात अधिकारियों ने पाया कि अधिकतर पुलिसकर्मी वातानुकूलित डिब्बों और पेंट्रीकार में बिना टिकट यात्रा कर रहे थे, जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही थी। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय रेलवे नियमित रूप से अनधिकृत यात्रियों की जांच के लिए अभियान चलाता है।

त्रिपाठी ने कहा, ‘‘बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों से न केवल यात्रियों को असुविधा होती है, बल्कि रेलवे को भी वित्तीय नुकसान होता है। इसलिए, हमने अनधिकृत यात्रा की जांच के लिए सख्त कदम उठाए हैं और हम अपने प्रयासों में काफी सफल रहे हैं।’’ भारतीय रेलवे टिकट निरीक्षण कर्मचारी संगठन (एनसीआर जोन) के सचिव संतोष कुमार ने कहा कि कई पुलिसकर्मी अपने पद का दुरुपयोग करते हैं, वातानुकूलित कोचों में घुस जाते हैं और खाली सीटों पर लेट जाते हैं।

कुमार ने कहा, ‘‘वे अधिकृत यात्रियों के लिए सीट खाली नहीं करते हैं और यहां तक ​​कि उन्हें और रेलवे अधिकारियों को भी धमकाते हैं।’’ रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इनमें से कई पुलिसकर्मियों ने यातायात अधिकारियों और टिकट निरीक्षकों को धमकी दी कि अगर उन पर जुर्माना लगाया गया तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

रेलवे के एक अन्य अधिकारी ने बताया, ‘‘हालांकि, उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों ने चेतावनी भरे पत्र और परिपत्र जारी किए हैं, जिनमें पुलिसकर्मियों से बिना टिकट के ट्रेनों में यात्रा न करने को कहा गया है, लेकिन ऐसा लगता है कि इन पत्रों का उन पर कोई खास असर नहीं हुआ है।’’

Web Title: Prayagraj Railway Division 400 policemen traveling without tickets AC and Pantry Car released imposing fine Ghaziabad, Kanpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे