Prayagraj: ममता बनर्जी ने कहा- इसे महाकुंभ नहीं कहूंगी, मृत्यु कुंभ?, प्रयागराज पहुंचे कोलकातावासी बोले-महाकुंभ का सम्मान और गंगा मां को प्रणाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 24, 2025 10:39 IST2025-02-24T10:37:35+5:302025-02-24T10:39:17+5:30

Prayagraj Mahakumbh 2025: सीएम ममता बनर्जी ने 18 फरवरी को कहा था कि भगदड़ की घटनाओं के कारण महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ बन गया है।

Prayagraj Mahakumbh 2025 wb cm Mamata Banerjee said not call Maha Kumbh Death Kumbh Kolkatans reached Prayagraj said respect Maha Kumbh salute Ganga | Prayagraj: ममता बनर्जी ने कहा- इसे महाकुंभ नहीं कहूंगी, मृत्यु कुंभ?, प्रयागराज पहुंचे कोलकातावासी बोले-महाकुंभ का सम्मान और गंगा मां को प्रणाम

wb cm Mamata Banerjee

Highlightsचिंता को रेखांकित करने के लिए इस्तेमाल की गई भाषा पर अपनी असहमति जताई। आंध्र प्रदेश और अन्य स्थानों से आए यात्री अगली सुबह की प्रतीक्षा में कतारों में खड़े थे।हम संगम में डुबकी लगाने जा रहे हैं। मैं बहुत खुश महसूस कर रहा हूं।

Prayagraj Mahakumbh 2025:कोलकाता के व्यवसायी उत्तम मंडल अपनी पत्नी और मित्रों के साथ संगम में डुबकी लगाने के लिए रविवार रात प्रयागराज पहुंचे, वहीं शहर निवासी देवव्रत पत्रिया ने स्वीकार किया कि वह धार्मिक कारण से नहीं बल्कि ‘‘जिज्ञासा’’ के कारण महाकुंभ आए हैं। हालांकि, बंगाल से आए दोनों लोगों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा हाल में मची भगदड़ के बाद सुरक्षा संबंधी चिंता को रेखांकित करने के लिए इस्तेमाल की गई भाषा पर अपनी असहमति जताई। बनर्जी ने 18 फरवरी को कहा था कि भगदड़ की घटनाओं के कारण महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ बन गया है।

उन्होंने दावा किया था कि अधिकारियों ने मौतों के वास्तविक आंकड़े को छिपा दिया। पिछले महीने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मची भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 60 घायल हो गए, जबकि हाल में नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई। पश्चिम बंगाल विधानसभा में बोलते हुए बनर्जी ने दावा किया, ‘‘मैं इसे महाकुंभ नहीं कहूंगी।

यह अब मृत्यु कुंभ बन गया है। यह मौत के गड्ढे जैसा है। मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं, मैं गंगा मां का सम्मान करती हूं। हालांकि, इस आयोजन की सही से योजना नहीं बनाई गई।’’ रविवार देर शाम को कोलकाता हवाई अड्डे से प्रयागराज जाने वाले दो विमानों में लगभग सभी सीट भर गईं, जबकि पश्चिम बंगाल की राजधानी, आंध्र प्रदेश और अन्य स्थानों से आए यात्री अगली सुबह की प्रतीक्षा में कतारों में खड़े थे।

कोलकाता से शाम 7:30 बजे उड़ान भरने से ठीक पहले मंडल ने कहा, "यह कुंभ मेले की मेरी पहली यात्रा है। मेरी पत्नी और मेरे मित्र मेरे साथ यात्रा कर रहे हैं। हम संगम में डुबकी लगाने जा रहे हैं। मैं बहुत खुश महसूस कर रहा हूं।’’

कोलकाता के निवासी पत्रिया (51) ने प्रयागराज के लिए उड़ान भरने से पहले कोलकाता में कहा, "मैं वहां सिर्फ एक पर्यटक के रूप में जा रहा हूं।" पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री द्वारा हाल में की गई टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘वह व्यवस्था की स्थिति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना कर सकती हैं, लेकिन उन्हें ऐसी भाषा में बात नहीं करनी चाहिए।’’

Web Title: Prayagraj Mahakumbh 2025 wb cm Mamata Banerjee said not call Maha Kumbh Death Kumbh Kolkatans reached Prayagraj said respect Maha Kumbh salute Ganga

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे