12 महीने बीत जाने दें, फिर हम पूछेंगे कि 'एबीसी कौन जानता है, नीतीश कुमार के बयान पर प्रशांत किशोर ने किया पलटवार

By अनिल शर्मा | Updated: September 9, 2022 11:37 IST2022-09-09T11:07:33+5:302022-09-09T11:37:21+5:30

प्रशांत किशोर ने नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि आप उन्हें (बिहार के लोगों को) यह क्यों नहीं बताते कि उनकी कमाई कब बढ़ेगी?" प्रशांत ने कहा- "12 महीने बीत जाने दें ... और फिर हम पूछेंगे कि 'एबीसी कौन जानता है और एक्सवाईजेड कौन जानता है'?" 

Prashant Kishor retaliated on Nitish Kumar's statement let 12 months pass then we will ask who knows ABC | 12 महीने बीत जाने दें, फिर हम पूछेंगे कि 'एबीसी कौन जानता है, नीतीश कुमार के बयान पर प्रशांत किशोर ने किया पलटवार

12 महीने बीत जाने दें, फिर हम पूछेंगे कि 'एबीसी कौन जानता है, नीतीश कुमार के बयान पर प्रशांत किशोर ने किया पलटवार

Highlightsप्रशांत किशोर ने गुरुवार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश के बयान पर पलटवार किया।प्रशांत ने कहा कि नीतीश सब जानते हैं तो निति आयोग को बता दें, बिहार के लोगों के लिए क्या किया हैप्रशांत ने कहा कि बिहार में 13 करोड़ लोग रहते हैं जिनमें करीब 8 करोड़ लोग एक दिन में ₹100 भी नहीं कमा पाते हैं।

पटनाः चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 12 महीने बीत जानें दें फिर हम पूछेंगे कि एबीसी कौन जानता है। प्रशांत ने ये प्रतिक्रिया नीतीश के दिल्ली में उनके उपर दिए बयान को लेकर दी है। नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर का बिना नाम लिए कहा था कि  "क्या उन्हें एबीसी पता है कि 2005 के बाद से राज्य में क्या हुआ है?"

प्रशांत किशोर ने गुरुवार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि "हो सकता है कि हम एबीसी नहीं जानते... आप यह सब जानते हों। आप नीति आयोग को बता सकते हैं... राज्य के लोगों के लिए क्या किया गया है। राज्य में करीब 13 करोड़ लोग रहते हैं और इनमें से करीब 8 करोड़ लोग एक दिन में ₹100 भी नहीं कमाते हैं। आप उन्हें यह क्यों नहीं बताते कि उनकी कमाई कब बढ़ेगी?" प्रशांत ने कहा- "12 महीने बीत जाने दें ... और फिर हम पूछेंगे कि 'एबीसी कौन जानता है और एक्सवाईजेड कौन जानता है'?" 

नीतीश कुमार ने प्रशांत पर निशाना साधते हुए उनपर भाजपा की मदद करने का भी आरोप लगाया था। नीतीश ने कहा कि अगर कोई इस तरह की बात कर रहा है, तो समझने की कोशिश करें। उनके दिमाग में जरूर कुछ होगा। यह भाजपा के साथ रहना या गुप्त तरीके से भाजपा की मदद करना हो सकता है।"

बिहार सीएम के इस बयान पर प्रशांत ने कहा, 'पिछले महीने तक वह भाजपा के साथ थे। आप 10 लाख नौकरियां देने के अपने वादे को पूरा करें हम सहमत होंगे। आपके ऊपर भगवान है और आप पृथ्वी पर हैं। नौकरियां देने के वादे को पूरा करें हम अपने अभियान को वापस ले लेंगे और उनके पीछे खड़े होकर के उनको अपना नेता मान लेंगे और फिर से उनका काम करने लगेंगे। 

Web Title: Prashant Kishor retaliated on Nitish Kumar's statement let 12 months pass then we will ask who knows ABC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे