जगनमोहन रेड्डी को CM की कुर्सी तक पहुंचाने के लिए प्रशांत किशोर ने बनाई थी रणनीति, मिला प्रचंड बहुमत

By रामदीप मिश्रा | Published: May 24, 2019 12:44 PM2019-05-24T12:44:07+5:302019-05-24T12:44:07+5:30

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए प्रशांत किशोर ने चुनावी रणनीति बनाई थी, जिसके बाद पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई थी। इसी जीत के साथ प्रशांत किशोर की छवि चमक गई थी। 

prashant kishor makes strategy for jagan mohan reddy for assembly election, he Congratulates to hem for victory | जगनमोहन रेड्डी को CM की कुर्सी तक पहुंचाने के लिए प्रशांत किशोर ने बनाई थी रणनीति, मिला प्रचंड बहुमत

File Photo

आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस ने तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) का सूपड़ा साफ कर दिया और सूबे में अगले मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी होंगे। इस जीत का श्रेय न केवल जगनमोहन रेड्डी को जा रहा है बल्कि चुनावी रणनीतिकार व जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर को भी दिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि प्रशांत किशोर ने आंध्र प्रदेश में जीत की रणनीति का खांका खींचा था। 

सूबे का चुनाव परिणाम आने के बाद प्रशांत किशोर ने जगनमोहन रेड्डी और स्टाफ के लोगों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'प्रचंड जीत के लिए स्टाफ के लोगों को बधाई। साथ ही साथ आंध्र के नए सीएम जगनमोहन रेड्डी को शुभकामनाएं।'



आपको बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए प्रशांत किशोर ने चुनावी रणनीति बनाई थी, जिसके बाद पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई थी। इसी जीत के साथ प्रशांत किशोर की छवि चमक गई थी। 

बता दें, वायएसआर कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में टीडीपी व चंद्रबाबू नायडू का सफाया कर दिया। उसने प्रदेश की 175 सीटों में से 150 सीटों पर फतह हासिल की हैं। जगन ने पिछले 14 महीने के अंदर 3,640 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा आंध्र प्रदेश के अंदर की और लोगों के सामने टीडीपी के खिलाफ अपनी बातें रखीं। 

वहीं, ईवीएम को लेकर लगातार सवाल उठाने वाले और लोकसभा चुनाव के बाद विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास में लगे रहे चंद्रबाबू नायडू की सीएम की कुर्सी गंवानी पड़ गई। 

Web Title: prashant kishor makes strategy for jagan mohan reddy for assembly election, he Congratulates to hem for victory

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे