प्रसार भारती, आईसीसीआर ने भारतीय संस्कृति के प्रचार के लिए समझौता ज्ञापन किया
By भाषा | Updated: December 20, 2021 16:42 IST2021-12-20T16:42:55+5:302021-12-20T16:42:55+5:30

प्रसार भारती, आईसीसीआर ने भारतीय संस्कृति के प्रचार के लिए समझौता ज्ञापन किया
नयी दिल्ली, 20 दिसंबर ‘प्रसार भारती’ और ‘भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद’ ने भारतीय संस्कृति के प्रचार के लिए सोमवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बताया कि समझौते के तहत भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) से जुड़े प्रतिष्ठित कलाकारों के प्रदर्शनों का दूरदर्शन के विभिन्न चैनलों पर प्रसारण किया जाएगा।
उसने कहा, ‘‘नृत्य और संगीत कार्यक्रम साप्ताहिक कार्यक्रम के रूप में डीडी नेशनल, डीडी इंडिया, दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनलों और प्रसार भारती समाचार सेवा (प्रसार भारती का डिजीटल मंच) पर दिखाए जाएंगे। समझौता ज्ञापन का उद्देश्य भारतीय संस्कृति की उत्कृष्ट चीजों को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के लिए लाना और कलाकारों को टीवी तथा डिजीटल मंच उपलब्ध कराना है।’’
आईसीसीआर के साथ मिलकर दूरदर्शन आधे घंटे के 52 एपिसोड बनाएगा जो सांस्कृतिक कार्यक्रमों/कंसर्ट/संगीत/नृत्यु की प्रस्तुतियों पर आधारित होंगे।
दूरदर्शन के महानिदेशक मयंक अग्रवाल और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के महानिदेशक दिनेश के पटनायक ने प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशि शेखर वेमपति, उसके सदस्य (वित्त) डी पी एस नेगी और प्रसार भारती तथा आईसीसीआर के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।