गोवा: प्रमोद सावंत हो सकते हैं अगले मुख्यमंत्री, देर रात होगा शपथ-ग्रहण समारोह
By विकास कुमार | Updated: March 18, 2019 19:16 IST2019-03-18T19:02:45+5:302019-03-18T19:16:21+5:30
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गोवा पहुंच चुके हैं. पणजी के एक होटल में सभी विधायकों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, नितिन गडकरी और प्रमोद सावंत की मीटिंग चल रही है.

गोवा: प्रमोद सावंत हो सकते हैं अगले मुख्यमंत्री, देर रात होगा शपथ-ग्रहण समारोह
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के आकस्मिक निधन के बाद प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा शुरू हो गई है. प्रमोद सावंत का नाम इस रेस में सबसे आगे चल रहा है. सावंत इस वक्त गोवा विधानसभा में स्पीकर हैं. साखली क्षेत्र से दो बार विधायक रहे हैं. बीजेपी ने रणनीति के तहत उन नामों पर चर्चा नहीं करने का फैसला किया है जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं.
गोवा बीजेपी चीफ विनय तेंदुलकर ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि कई नेताओं का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए आगे चल रहा है. इनमें उनका भी नाम शामिल है. कई नेताओं का नाम चलता रहेगा. उनका साफ कहना था कि विधायकों की बैठक में अगले सीएम का नाम तय होगा. विनय तेंदुलकर के मुताबिक आज नाम तय हो जायेगा.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गोवा पहुंच चुके हैं. पणजी के एक होटल में सभी विधायकों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, नितिन गडकरी और प्रमोद सावंत की मीटिंग चल रही है.
BJP President Amit Shah,Union Minister Nitin Gadkari and BJP Goa MLAs including Pramod Sawant arrive at a Hotel in Panaji for a meeting pic.twitter.com/Wu1DSmE2c2
— ANI (@ANI) March 18, 2019
कल देर शाम गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया था. मनोहर पर्रिकर प्रदेश के 4 बार मुख्यमंत्री रहे. उनके निधन के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर है. गोवा में 7 दिनों के राजकीय शोक का एलान किया गया है. आज केंद्र सरकार ने भी राष्ट्रीय शोक का एलान किया था जिसके कारण देश का तिरंगा झंडा आधा झुका रहा.
मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार आज किया गया जिसके साथ ही देश के पूर्व रक्षा मंत्री पंचतत्व में विलीन हो गए.