ट्विटर जैसे स्वदेशी माइक्रोब्लॉगिंग मंच ‘कू’ से प्रकाश जावड़ेकर भी जुड़े

By भाषा | Updated: February 12, 2021 18:07 IST2021-02-12T18:07:11+5:302021-02-12T18:07:11+5:30

Prakash Javadekar is also associated with indigenous microblogging platform 'Ku' like Twitter | ट्विटर जैसे स्वदेशी माइक्रोब्लॉगिंग मंच ‘कू’ से प्रकाश जावड़ेकर भी जुड़े

ट्विटर जैसे स्वदेशी माइक्रोब्लॉगिंग मंच ‘कू’ से प्रकाश जावड़ेकर भी जुड़े

नयी दिल्ली, 12 फरवरी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी शुक्रवार को स्वदेशी माइक्रो ब्लॉगिंग मंच ‘कू’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया। इस पर, कई मंत्री अपना अकाउंट पहले ही बना चुके हैं।

अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से घोषणा करते हुए जावड़ेकर ने कहा, ‘‘अब मैं भी कू पर हूं, जो मेक इन इंडिया माइक्रो ब्लॉगिंग मंच है। आप मुझसे कू ऐप पर जुड़ सकते हैं।’’

इस ऐप को दस महीने पहले शुरू किया गया था, लेकिन पिछले कुछ हफ्ते में इसके उपयोगकर्ताओं की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है क्योंकि ट्विटर के साथ चल रहे गतिरोध के बीच कई केंद्रीय मंत्रियों और सरकारी विभागों ने स्वदेशी माइक्रो ब्लॉगिंग मंच का समर्थन किया है।

रेल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को ट्वीट किया था कि वह ‘कू’ पर हैं और लोगों को इस पर जुड़ने की अपील की।

‘कू’ के सह संस्थापक मयंक बिदावटाका ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कू ट्विटर जैसा ही है और अब 30 लाख से अधिक लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prakash Javadekar is also associated with indigenous microblogging platform 'Ku' like Twitter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे