प्रफुल्ल पटेल दाऊद के करीबी इकबाल मिर्ची से कथित लैंड डील मामले में पेश होने ईडी दफ्तर पहुंचे

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 18, 2019 11:16 IST2019-10-18T11:09:12+5:302019-10-18T11:16:01+5:30

Praful Patel: पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल प्रवर्तन निदेशालय के सामने शुक्रवार को पेश हुए, जो इकबाल मिर्ची से कथित वित्तीय साझेदारी के आरोपों का सामना कर रहे हैं

Praful Patel arrives at ED office over an alleged land deal with Dawood's close aide Iqbal Mirchi | प्रफुल्ल पटेल दाऊद के करीबी इकबाल मिर्ची से कथित लैंड डील मामले में पेश होने ईडी दफ्तर पहुंचे

प्रफुल्ल पटेल इकबाल मिर्ची से कथित डील मामले की जांच के लिए ईडी ऑफिस पहुंचे

Highlightsप्रफुल्ल पटेल 18 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय के सामने हुए पेशपटेल को ईडी ने इकबाल मिर्ची से कथित लैंड डील मामले में समन जारी किया था

पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल शुक्रवार को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी इकबाल मिर्ची के साथ हुए कथित लैंड डील मामले में पेश होने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ऑफिस पहुंचे। ईडी ने इस मामले की जांच के तहत प्रफुल्ल पटेल को 18 अक्टूबर को हाजिर होने का समन जारी किया था।  

कांग्रेस ने प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ जांच को बीजेपी सरकार का चुनावी हथकंडा करार दिया था, जबकि पटेल ने इसे 'केवल अटकलें' कहकर खारिज करने की कोशिश की थी। पटेल ने कहा कि उनके और इकबाल मिर्ची के बीच 'एक पैसे की भी कीमत की संपत्ति का लेनदेन' नहीं हुआ था

प्रफुल्ल पटेल-इकबाल मिर्ची के बीच हुई कथित लैंड डील की जांच

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एनसीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल द्वारा प्रमोटेड कंपनी और दाऊद इब्राबिम के करीबी गैंगस्टर दिवंगत इकबाल मेमन उर्फ 'मिर्ची' के बीच हुई कथित लैंड डील की जांच कर रहा है।

ये जांच पटेल परिवार द्वारा प्रमोटेड कंपनी मिलनेनियम डेवलेपर्स प्राइवेट लिमिटेड और मिर्ची परिवार के बीच हुए कानूनी समझौते के मामले में की जा रही है।    

ईडी के मुताबिक, प्रफुल्ल पटेल और इकबाल मिर्ची के बीच कथित वित्तीय डील हुई थी। इस डील के तहत मिर्ची परिवार द्वारा मिलेनियम डेवलेपर्स को वर्ली में नेहरू प्लेनेटोरियम के सामने प्राइम लोकेशन पर एक प्लॉट दिया गया था। इस प्लॉट पर मिलेनियम डेवलेपर्स ने एक 15 मंजिला व्यावसायिक और आवासीय इमारत सीजे हाउस का निर्माण किया।

2006-07 में हुई इस डील के तहत सीजे हाउस के दो फ्लोर मेमन परिवार को ट्रांसफर किए गए थे। ईडी के मुताबिक, 14 हजार स्क्वैयर फीट के इन दो फ्लोर्स की कीमत करीब 200 करोड़ रुपये है। 

Web Title: Praful Patel arrives at ED office over an alleged land deal with Dawood's close aide Iqbal Mirchi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे