प्रदीप कुमार चीन में होंगे भारत के नये राजदूत
By भाषा | Updated: December 20, 2021 17:02 IST2021-12-20T17:02:00+5:302021-12-20T17:02:00+5:30

प्रदीप कुमार चीन में होंगे भारत के नये राजदूत
नयी दिल्ली, 20 दिसंबर वरिष्ठ राजनयिक प्रदीप कुमार रावत को सोमवार को चीन का अगला राजदूत नियुक्त किया गया।
भारतीय विदेश सेवा के 1990 बैच के अधिकारी रावत फिलहाल नीदरलैंड में भारतीय दूत के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं।
विदेश मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘ उनके शीघ्र ही नयी जिम्मेदारी संभाल लेने की संभावना है।’’
रावत विकरम मिश्री की जगह लेंगे। उनकी नियुक्ति पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के बीच सीमा को लेकर चल रह टकराव के बीच हुई है। वह पहले हांगकांग और बीजिंग में काम कर चुके हैं।
रावत ने सितंबर, 2017 से दिसंबर, 2020 तक इंडोनेशिया एवं तिमोर-लेस्ते में राजदूत के रूप में अपनी सेवा दी है। वह धाराप्रवाह चीनी भाषा बोलते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।