पीलीभीत में सट्टा खेलने के लिये लगाये गये पोस्टर, पुलिस कार्रवाई में जुटी

By भाषा | Updated: January 29, 2021 23:35 IST2021-01-29T23:35:21+5:302021-01-29T23:35:21+5:30

Posters put up to play betting in Pilibhit, police engaged in action | पीलीभीत में सट्टा खेलने के लिये लगाये गये पोस्टर, पुलिस कार्रवाई में जुटी

पीलीभीत में सट्टा खेलने के लिये लगाये गये पोस्टर, पुलिस कार्रवाई में जुटी

पीलीभीत, 29 जनवरी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत शहर के विभिन्न इलाको में सट्टा खेलने के लिए पोस्टर लगाये गये हैं जिन पर लिखा है कि सट्टा का एजेंट बनने का खास आफर । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि इसकी जानकारी मिलते ही जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में सट्टा आरोपियों को चिन्हित कर उन पर मुकदमा कायम किया गया है तथा दस सटोरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

इस अजीबो गरीव पोस्टर में सट्टा माफिया ने सट्टा एजेंट बनने के ल‍िए सुव‍िधा देने और पुलिस सुरक्षा देने की बात भी लिखी है । पोस्टरों में लिखा है कि ‘‘पुलिस से सेटिंग है, खेलने के दौरान पकड़े गए तो छुड़ाने की पूरी जिम्मेदारी भी रहेगी। सट्टा खेलने वालों के लिए खुशखबरी, 110 लगाओ 10,000 ले जाओ और सट्टा एजेंट बनने के खास ऑफर।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया उनके आदेश के बाद जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में जांच के बाद सट्टा के आरोपियों को चयनित कर उनके खिलाफ

मामला दर्ज किया गया है ।

पुलिस ने थाना कोतवाली, सुनगढ़ी, जहानाबाद क्षेत्रों से करीब 10 सटोरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, अभी मुख्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Posters put up to play betting in Pilibhit, police engaged in action

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे