पूनियां ने कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा

By भाषा | Updated: March 11, 2021 21:03 IST2021-03-11T21:03:17+5:302021-03-11T21:03:17+5:30

Pooni targeted the state government for law and order | पूनियां ने कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा

पूनियां ने कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा

जयपुर, 11 मार्च भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कानून व्यवस्था को लेकर बृहस्पतिवार को राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है और राज्य सरकार का पूरा ध्यान केवल अपनी कुर्सी बचाने पर है।

पूनियां ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य में कांग्रेस शासन के सवा दो साल में राजस्थान अपराधों की राजधानी बन गया है और छह लाख से अधिक मुकदमें ..उसमें भी महिला के खिलाफ अपराध, विशेषकर बलात्कार की शर्मनाक घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट है कि राज्य सरकार का इकबाल खत्म हो गया है।

पूनियां ने कहा कि, किसानों की पूर्ण कर्जमाफी, कानून व्यवस्था, बेरोजगारी प्रदेश के ये तीन बड़े मुद्दे हैं, जिनको लेकर गहलोत सरकार पूरी तरह विफल है।

उन्होंने कहा कि देश में सर्वाधिक बेरोजगारी दर 28.02 प्रतिशत राजस्थान में है। इस राज्य सरकार से बेरोजगारों की नाराजगी जायज है और बेरोजगारों की ताकत ना केवल विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pooni targeted the state government for law and order

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे