जैक डोर्सी के बयान पर सियासी हंगामा, कांग्रेस ने पूछा देश में अभिव्यक्ति की आजादी कहां है? सिब्बल ने भी केंद्र को घेरा
By रुस्तम राणा | Updated: June 13, 2023 13:56 IST2023-06-13T13:56:05+5:302023-06-13T13:56:05+5:30
इस मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जैक डोर्सी के बयान को लेकर यहा कहा कि ट्विटर के पूर्व सीईओ का बयान हम सभी के लिए चौंकाने वाला है। उन्होंने पूछा कि देश में अभिव्यक्ति की आज़ादी कहां है?

जैक डोर्सी के बयान पर सियासी हंगामा, कांग्रेस ने पूछा देश में अभिव्यक्ति की आजादी कहां है? सिब्बल ने भी केंद्र को घेरा
नई दिल्ली:ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के ताजा बयान भारत सरकार के 'दबाव' वाले दावे पर देश में सियासी हंगामा खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने अब इस मुद्दे को देशभर में उठाने का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जैक डोर्सी के बयान को लेकर यहा कहा कि ट्विटर के पूर्व सीईओ का बयान हम सभी के लिए चौंकाने वाला है।
उन्होंने कहा कि सरकार के दूत विपक्ष की आवाज दबाने के लिए ट्विटर के सीईओ पर दवाब बना रहे थे। इसीलिए उन्होंने राहुल गांधी के उस समय के ट्विटर खाते को प्रतिबंधित कर दिया था। यही कारण है कि उन्होंने उस समय के अधिकांश विपक्षी नेताओं के ट्विटर अकाउंट को प्रतिबंधित कर दिया था। कांग्रेस नेता ने पूछा कि देश में अभिव्यक्ति की आज़ादी कहां है?
मोदी सरकार ने आरोपों को झुठलाया
वहीं मोदी सरकार ने डोर्सी के आरोपों को झूठा बताया है। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि ट्विटर भारत और विदेश दोनों जगह लोगों को चुनिंदा रूप से डी-एम्प्लीफाई और डी-प्लेटफॉर्म करने के लिए एक मंच के रूप में अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रहा था। उन्होंने कहा भारत में यह हमारे संविधान के अनुच्छेद 14 और 19 का प्रत्यक्ष उल्लंघन था...जैक डॉर्सी के रवैये से मैं बहुत निराश हूं क्योंकि निश्चित रूप से उन्होंने अपने कल के बयान में जो कुछ भी कहा वह असत्य और गलत है।
राज्यसभा सांसद ने कपिल सिब्बल ने सरकार को घेरा
वहीं राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सबसे पहले मैं जानना चाहूंगा कि जैक डोर्सी ऐसा बयान क्यों देंगे? राजीव चंद्रशेखर कहते हैं कि यह झूठ है, वो झूठ क्यों बोलेगा? जैक डोर्सी के पास झूठ बोलने का कोई कारण नहीं है कि जब विरोध प्रदर्शन चल रहे थे तो उन्होंने (सरकार) ट्विटर को धमकी दी थी कि वे ट्विटर के कार्यालयों को बंद कर देंगे और ट्विटर के तत्कालीन कर्मचारियों पर छापा मारेंगे।
#WATCH | Congress general secretary KC Venugopal speaks on former CEO of Twitter Jack Dorsey's claim on ‘pressure’ from India; says, "...The statement of the ex-CEO of Twitter is alarming & shocking for all of us. The entire Govt machinery is pressurising the Twitter CEO to… pic.twitter.com/DIoAtoEjtH
— ANI (@ANI) June 13, 2023
डोर्सी ने सरकार पर लगाया दबाव डालने का आरोप
आपको बता दें कि यूट्यूब शो 'ब्रेकिंग पॉइंट्स विद क्रिस्टल एंड सागर' में, ट्विटर के पूर्व CEO जैक डोर्सी ने आरोप लगाया कि, "किसानों के विरोध और पत्रकार जो सरकार के आलोचक थे, उनको लेकर भारत सरकार के पास से हमारे पास कई अनुरोध आए और कहा गया कि हमें(ट्विटर) भारत में बंद कर दिया जाएगा, जो हमारे लिए एक बहुत बड़ा बाजार है। उन्होंने कहा कि कुछ कर्मचारियों के घरों पर छापा मारा गया और कहा गया कि अगर आप पालन नहीं करते हैं तो हम आपके कार्यालय बंद कर देंगे"।