दुर्घटनावश सर्विस रिवॉल्वर चलने से पुलिसकर्मी की मौत
By भाषा | Updated: June 20, 2021 18:33 IST2021-06-20T18:33:11+5:302021-06-20T18:33:11+5:30

दुर्घटनावश सर्विस रिवॉल्वर चलने से पुलिसकर्मी की मौत
होशियापुर, 20 जून पंजाब के होशियारपुर जिले के फतेहगढ़ नियारा गांव में सर्विस रिवॉल्वर गलती से चल जाने की घटना में पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक की मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि मृत पुलिसकर्मी की पहचान राजवीर सिंह (51) के रूप में की गयी है जो चब्बेवाल थाने में तैनात थे ।
पुलिस ने बताया वह गांव में स्थित अपने आवास पर रिवॉल्वर की सफाई कर रहे थे कि तभी वह गलती से चल गयी ।
उन्होंने बताया कि सिंह के परिजनों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
पुलिस ने बताया कि गोली सिंह के सिर में लगी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।