पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें छोड़ीं

By भाषा | Published: September 4, 2021 09:54 PM2021-09-04T21:54:00+5:302021-09-04T21:54:00+5:30

Police used water cannons to disperse the protesters | पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें छोड़ीं

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें छोड़ीं

किसानों पर हाल में करनाल और मोंगा में हुए कथित लाठीचार्ज के विरोध में हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के आवासों का घेराव करने के लिए एकत्र हुए शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने शनिवार को पानी की बौछारें छोड़ीं। पार्टी के नेता एवं विधायक परमिंदर सिंह ढींढसा के नेतृत्व में एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों को दोनों मुख्यमंत्रियों के आवास की तरफ बढ़ने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे और अवरोधक लगाए गए थे। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जब जबरन आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए पानी की बौछारें छोड़ीं और कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया। ढींढसा ने आज मीडिया से कहा कि वह किसानों के साथ खड़े हैं और कृषकों के हित में आवाज उठाना जारी रखेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police used water cannons to disperse the protesters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे