लाइव न्यूज़ :

महापंचायत में हिस्सा लेने पहुंचे पंजाब किसान मजदूर कमेटी के सदस्यों को पुलिस ने रोका, प्रदर्शनकारियों ने अंबाला बॉर्डर पर लगाए नारे, देखें वीडियो

By आजाद खान | Updated: May 28, 2023 10:28 IST

बता दें कि प्रदर्शनकारी पहलवानों द्वारा बुलाए गए महिला महापंचायत में हिस्सा लेने आर रहे पंजाब किसान मजदूर कमेटी के सदस्यों को पुलिस ने अंबाला बार्डर पर ही रोक दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देप्रदर्शनकारी पहलवानों ने कहा था कि वे महिला महापंचायत का आयोजन करेंगे। वे नए संसद भवन के सामने उसके उद्घाटन के दिन इसका आयोजन करने की बात कही थी। इस एलान को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पोख्ता इंतेजाम किए है।

नई दिल्ली:  पुलिस ने किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब की महिला प्रदर्शनकारियों को अंबाला बार्डर पर रोक दिया है। यही नहीं उन्हें रोकने के पुलिस की भारी तैनाती हुई है और वे घेरा बनाकर प्रदर्शनकारियों के सामने खड़े हैं। दरअसल, भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई न करने के विरोध में दिल्ली में प्रदर्शन कर पहलवान आज 'महिला सम्मान महापंचायत'का आह्वान किया है। इस महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए ये प्रदर्शकारी दिल्ली आना चाह रही थी। 

बताया जा रहा है कि ये प्रदर्शनकारी महिलाएं कल अमृतसर से निकली थी और ये नई संसद के सामने महिला पहलवानों की महापंचायत में हिस्सा लेने वाली थीं। इस बीच पुलिस ने उन्हें रास्ते मे ही रोक दिया और उन्हें आगे नहीं आने दे रही है। उधर पीएम मोदी ने नए संसद भवन का आज उद्घाटन कर दिया है। इस दौरान भाजपा और अन्य दलों के कई नेता वहां मौजूद भी रहे है। 

आईटीओ रोड, टिकरी बॉर्डर और सिंघू सीमा क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम

बता दें कि इससे पहले प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने यह कहा था कि आज यानी 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर भवन के सामने वे एक महिला महापंचायत करेंगी। ऐसे में प्रदर्शनकारी पहलवानों के इस बयान के बाद गाजीपुर सीमा क्षेत्र के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और कई इलाकों में बैरिकेड्स भी लगा दिए गए थे। 

सूत्रों के हवाले से खबर यह भी थी कि खाप पंचायत के नेता और किसान आज दिल्ली में नए संसद भवन के सामने महिला महापंचायत करेंगे। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने आईटीओ रोड, टिकरी बॉर्डर और सिंघू सीमा क्षेत्र में बैरिकेड्स भी लगा लिए दिए थे। यही नहीं दिल्ली के बाहर बार्डर पर भी सुरक्षा के पोख्ता इंतेजाम किए गए हैं। 

पीएम मोदी ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संसद के नए भवन का उद्घाटन किए जाने के बाद रविवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ऐसे ‘‘आत्ममुग्ध तानाशाह प्रधानमंत्री’’ ने यह उद्घाटन किया है, जिन्हें संसदीय परंपराओं से नफरत है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी आरोप लगाया कि राष्ट्रपति पद पर आसीन होने वाली पहली आदिवासी द्रौपदी मुर्मू को उनके संवैधानिक कर्तव्य का निर्वहन नहीं करने दिया जा रहा है। 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार सुबह नए संसद भवन का उद्घाटन किया है। मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर ईश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए कर्नाटक के श्रृंगेरी मठ के पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच ‘गणपति होमम्’ अनुष्ठान किया है।

भाषा इनपुट के साथ 

 

टॅग्स :New Delhiबृज भूषण शरण सिंहपंजाबनरेंद्र मोदीNarendra Modi
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं