कानपुर में पूछताछ के दौरान लड़की से दुर्व्यवहार का आरोपी थानाध्यक्ष निलंबित

By भाषा | Updated: September 2, 2021 14:08 IST2021-09-02T14:08:26+5:302021-09-02T14:08:26+5:30

Police station chief suspended for misbehaving with girl during interrogation in Kanpur | कानपुर में पूछताछ के दौरान लड़की से दुर्व्यवहार का आरोपी थानाध्यक्ष निलंबित

कानपुर में पूछताछ के दौरान लड़की से दुर्व्यवहार का आरोपी थानाध्यक्ष निलंबित

कानपुर देहात में 15 साल की लड़की से पूछताछ के दौरान दुर्व्यवहार करने के आरोपी राजपुर के थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह मामला तीन दिन पहले तब प्रकाश में आया जब लड़की ने कानपुर देहात जिले के राजपुर के थानाध्यक्ष विनोद कुमार द्वारा पूछताछ के दौरान कथित रूप से दुर्व्यवहार किये जाने से क्षुब्ध होकर जहर खा ली। लड़की का हैलट अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस मामले में थानाध्यक्ष विनोद कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। अकबरपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह को मामले की जांच कर कार्रवाई करने को कहा गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक तनु उपाध्याय और रसूलाबाद की उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से की गई जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर थानाध्यक्ष के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है। चौधरी ने बताया कि लड़की ने आरोप लगाया था कि राजपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने सेना के एक जवान की शिकायत पर पिछले सोमवार को उसे पूछताछ के लिए थाना बुलाया था, जहां उन्होंने उसका गिरेबान पकड़ा था और मोबाइल फोन छीन लिया था। इस घटना से क्षुब्ध होकर उसने जहर खा लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police station chief suspended for misbehaving with girl during interrogation in Kanpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Hallett Hospital