नोएडा में अपहृत चार वर्षीय बच्चे को पुलिस ने बचाया, आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 8, 2021 23:26 IST2021-08-08T23:26:41+5:302021-08-08T23:26:41+5:30

Police rescues kidnapped 4-year-old child in Noida, accused arrested | नोएडा में अपहृत चार वर्षीय बच्चे को पुलिस ने बचाया, आरोपी गिरफ्तार

नोएडा में अपहृत चार वर्षीय बच्चे को पुलिस ने बचाया, आरोपी गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), आठ अगस्त (भाषा। पुलिस ने चार वर्षीय एक बच्चे का चार जुलाई को अपहरण करने के मामले के आरोपी को रविवार को गिरफ्तार करके बच्चे को सकुशल बचा लिया।

आरोपी की पहचान एटा निवासी रोशन के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपनी सौतेली बहन के बच्चे का अपहरण किया था।

थाना नॉलेज पार्क प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपनी सौतेली बहन के बच्चे का चार जुलाई को अपहरण कर लिया था। काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्चा नहीं मिला, तो परिजन ने इसकी शिकायत थाने में की थी। उन्होंने बताया कि आरोपी बच्चे को लेकर जयपुर और जोधपुर समेत कई शहरों में गया था। सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को शनिवार को परी चौक के पास गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि रोशन ने अपनी सौतेली बहन के बेटे का अपहरण किसलिए किया था, अभी यह पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police rescues kidnapped 4-year-old child in Noida, accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे