दिल्ली से कारें चोरी कर कश्मीर में बेचने वाले दो लोगों के आतंकवाद से संबंध की जांच कर रही पुलिस

By भाषा | Published: July 6, 2021 06:25 PM2021-07-06T18:25:42+5:302021-07-06T18:25:42+5:30

Police probing terrorism links of two people who stole cars from Delhi and sold them in Kashmir | दिल्ली से कारें चोरी कर कश्मीर में बेचने वाले दो लोगों के आतंकवाद से संबंध की जांच कर रही पुलिस

दिल्ली से कारें चोरी कर कश्मीर में बेचने वाले दो लोगों के आतंकवाद से संबंध की जांच कर रही पुलिस

नयी दिल्ली, छह जुलाई दिल्ली से कारें चोरी कर कश्मीर में बेचने के मामले में मध्य दिल्ली से दो लोगों को गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिनों बाद पुलिस ने मंगलवार को कहा कि एक आरोपी के फोन में कुछ संदिग्ध तस्वीरें मिली हैं और वे जांच कर रहे हैं कि उसका संबंध किसी आतंकवादी समूह से तो नहीं था।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के निवासी शौकत अहमद मल्ला (25) और उत्तर प्रदेश के शामली जिले के निवासी मोहम्मद जुबेर (22) के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि मल्ला के फोन में कुछ संदिग्ध तस्वीरें मिलीं हैं। हालांकि, वह उन तस्वीरों में नहीं दिख रहा है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि चोरी के ये वाहन कश्मीर में किसके पास पहुंचाए जा रहे थे।

पुलिस ने कहा कि खुफिया एजेंसियों और कश्मीर पुलिस ने आरोपी व्यक्तियों से पूछताछ की है। दिल्ली पुलिस की एक टीम बारामूला के सोपोर जाएगी और पता लगाएगी कि क्या इन वाहनों को आतंकवादी समूहों तक पहुंचाया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि मल्ला सोपोर से उड़ान के जरिए दिल्ली आता था और कार से वापस कश्मीर जाता था। उन्होंने कहा कि उसके हाथों में कुछ चोटें भी हैं और यह पता लगाया जा रहा है कि उसे ये कैसे लगीं।

इससे पहले, पुलिस ने कहा था कि आरोपी 2015 से अब तक कश्मीर में 100 से अधिक चोरी के वाहन बेच चुके हैं। उन्होंने बताया था कि मल्ला, जुबेर और रिंकू उर्फ ​​नूर मोहम्मद नामक लोगों से चोरी की कारें लेता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police probing terrorism links of two people who stole cars from Delhi and sold them in Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे